Gardening Tips: अमरुद की 1 पत्ती से उगेगा अमरुद का पौधा, बीज या कलम की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

Gardening Tips: अमरुद की 1 पत्ती से उगेगा अमरुद का पौधा, बीज या कलम की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका।

अमरुद की 1 पत्ती से उगेगा अमरुद का पौधा

आज हम आपको ये बताएंगे की अमरूद की एक पत्ती से पौधा कैसे उगाया जा सकता है ज्यादा तर लोग अमरुद के बीज या कलम के माध्यम से ही पौधा लगाना जानते है। लेकिन अमरुद की एक पत्ती से भी आसानी से पौधा लग जाता है। बस आपको पत्ती से पौधा लगाने की सरल विधि को जानना होगा। इस विधि में कोई ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है अमरुद की पत्ती से पौधा उगाना बहुत ही ज्यादा सरल है तो चलिए जानते है कैसे एक पत्ती से अमरुद का पौधा लगता है।

यह भी पढ़े ये इंडोर फ्लावर प्लांट्स को घर में लगाने से आएगी गुड वाइब, फूलों से लदे 3 पौधे घर में लाएंगे ढेरों खुशहाली, जाने कौन-से पौधे है

पत्ती से पौधा लगाने का सही तरीका

अमरुद के पौधे को बीज या कलम से उगाया जा सकता है लेकिन आपके पास बीज या कलम नहीं है तो आप अमरुद की एक पत्ती से भी पौधा उगा सकते है बस आपको करना ये है की अमरुद की एक पत्ती को लेना है और उस पत्ती में एक लहसुन को काट कर लगा देना है। इसके बाद एक प्लास्टिक के गिलास में पानी को भरकर उसमे आधा चम्मच हल्दी मिल देना है और फिर लहसुन वाली पत्ती को इस पानी के गिलास में आधा भाग डुबो कर एक हफ्ते के लिए रख देना है। एक हफ्ते बाद पत्ती में जड़ निकल आएगी। फिर आप इसे गमले या जमीन में लगा सकते है।

घर में बनाएं और्गेनिक खाद

घर की बनी ऑर्गेनिक खाद अमरुद के पौधे के लिए बहुत ज्यादा अच्छी होती है इस खाद को पौधे में डालने से पौधे में ढेरों फल आने लगते है। घर में ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए घर की ही कुछ चीजों की जरूरत होती है। बाजार से कुछ भी लाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए किचन में राखी हुई चाय की पत्ती, आलू प्याज के छिलके, गोबर के उपले इन सब चीजों को एक कंटेनर में आधा लीटर पानी भर के 2 से 3 दिन के लिए डाल कर छोड़ देना है। 3 दिन बाद इसका पानी छान कर खाद को अलग कर लेना है। इस खाद को आप पौधे में डाल सकते है और बचे हुए पानी का भी छिड़काव कर सकते है ऐसा करने से पौधों में कीड़े भी नहीं लगते है और पौधे की ग्रोथ तेज़ी से होती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मिर्ची के पौधे में बस 1 चम्मच डालें ये खास चीज, होगी ऐसी पैदावार की पड़ोसियों को भी बांटनी पड़ जाएगी मिर्चियां

Leave a Comment