इस लेख में हम जानेंगे सर्दियों में गुड़हल के पौधे से अधिक फूल कैसे लें, पौधा सूखने से कैसे बचाएं। सर्दियों में कौन-सी गर्म खाद दें।
सर्दियों में गुड़हल की देखभाल कैसे करें
गुड़हल के फूल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। कई रंग और वैरायटी में इसके फूल आपको मिल जाएंगे। तब अगर आपने भी गुड़हल का पौधा लगाया है तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि सर्दियों में उसकी देखभाल कैसे करें। जिससे पौधा ना सूखे और अधिक फूल भी दे। इसके बाद हम यह जानेंगे कि सर्दियों के लिए कौन सी बढ़िया गर्म खाद है।
- सर्दियों में गुड़हल के फूल को पानी कम देना चाहिए। सप्ताह में दो बार ही पानी दीजिए। ज्यादा पानी देने से मिट्टी हमेशा गीली रहेगी और इससे फंगस की समस्या आ सकती है।
- सर्दियों में जिस समय ज्यादा कोहरा, पाला पड़ रहा है उस समय आपको शाम के वक्त गमले को उठाकर नेट के नीचे रख देना चाहिए और दिन के समय धूप दिखानी चाहिए। इससे पहले का असर नहीं पड़ेगा और आप नवंबर दिसंबर में भी बढ़िया फूल ले सकते हैं।
सर्दियों में कौन-सी गर्म खाद दें
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सर्दियों में गुड़हल के पौधे के लिए कौन सी बेहतरीन खाद है यह जानिए।
- हम आपके लिए सस्ती सरल और मुफ्त की खाद की जानकारी लेकर आए हैं।
- जैसा कि आप जानते हैं गोबर की खाद गर्म होती है। इसका इस्तेमाल सर्दियों में करके गुड़हल के पौधे से ढेर सारे फूल लिए जा सकते हैं।
- गोबर खाद डालने के लिए पहले आपको मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी है और एक गमले में करीब 20 ग्राम गोबर खाद डालना है।
- खाद डालने के बाद मिट्टी में अच्छे से मिलाना है और फिर पानी डाल देना है।
- गोबर की खाद गर्मियों में गुड़हल के पौधे में आप 20 से 25 दिन के अंतराल में दे सकते हैं।
- गोबर की खाद गर्म होती है जिससे सर्दियों के लिए यह बढ़िया है।
- यहां पर इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गोबर की खाद कम से कम 6 महीने पुरानी हो। इससे ज्यादा समय की होगी तो और अच्छा है।