गुड़हल वाले टेंशन ना ले, 50 डिग्री से पार जाए तापमान तो घर पर बनाएं आलू और एलोवेरा की ये चमत्कारी खाद, पौधे में होगी अनगिनत फूलों की बरसात

इस लेख में गुड़हल के लिए घरेलू खाद की जानकारी देने जा रहे हैं जो की एक ठंडी खाद रहेगी पौधे में फूलों की नई कलियां भर देगी-

गुड़हल का फूल

गुड़हल का फूल कटिंग के द्वारा आसानी से लगाया जा सकता है। इसलिए अधिकतर लोग अपने घर में गुड़हल लगाकर रखते हैं। गुड़हल कम देख रेख में लंबे समय तक ज्यादा फूल भी देता है। जमीन पर और गमले में भी गुड़हल लगाते हैं अगर आपने भी अपने घर में गुड़हल लगाया है और किसी कारण से उसमें फूल नहीं आ रहा है तो चलिए आपको बताते हैं आलू, प्याज और एक रसोई में चीज और मिलाकर कैसे गुड़हल के लिए जैविक खाद घर पर तैयार कर सकते हैं ,जिसमें आयरन, फॉस्फोरस, पोटेशियम जैसे कई तरह के पोषक तत्व होंगे।

गुड़हल में इस बात का रख ध्यान

सबसे पहले तो आपको बता दे कि अगर गुड़हल का विकास नहीं हो रहा है, फूल नहीं आ रहा है तो आपको समय पर कटिंग करनी चाहिए। इसके अलावा गर्मियों में ध्यान रखें तरल खाद दें तो बेहतर होगा ज्यादा गर्म खाद नहीं देना चाहिए। गर्मियों में पानी की निकासी का ध्यान रखें मिट्टी में पानी रुकना नहीं चाहिए। अगर गमले में लगा है तो। जमीन पर लगा है तो भी समय पर पानी दे पौधे को पानी से नहलाये, ताकि पत्तियों पर लगी धूल भी झड़ जाए।

यह भी पढ़े- फूल हो या सब्जी, छोटा सा पौधा फूल-फल से लद जाएगा, बार-बार खाद नहीं डालना पड़ेगा, फ्री में बनाएं सेल्फ कंपोस्टिंग सिस्टम

गुड़हल के लिए घरेलू खाद

गुड़हल के लिए जिस घरेलू खाद की हम बात कर रहे है वह एक चमत्कारी खाद। उसे डालने से पौधे में फूल आ जाएंगे। लेकिन ऊपर बताई चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा। इस घरेलू जैविक खाद को बनाने के लिए आपको एक एलोवेरा की पत्ती लेनी है एक आलू लेना है और एक नींबू लेना है।

सबसे पहले एलोवेरा की एक पत्ती को और आलू को मिक्सर में पीस लेना है। उसके बाद इस मिश्रण के पानी को छान लेना है। फिर इसे 2 लीटर पानी में मिला लेना है और एक नींबू को निचोड़ लेना है और इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर तैयार कर लेना है। फिर आपके घर में जितने गुड़हल के पौधे हैं सब में यह पानी डाल दीजिए।

इसके अलावा समय-समय पर गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट खाद, मिलानी चाहिए। महीने में एक बार आप दे सकते हैं। गर्मी चल रही है तो पानी में मिलाकर यह खाद देनी चाहिए।

यह भी पढ़े- मई-जून में गमले या ग्रो बैग में कौन सी सब्जी लगाए? यहां जाने बगीचे में गर्मियों में क्या करना है, जिससे कम खर्चे में मिले ताजा हरी सब्जी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment