मई-जून में गमले या ग्रो बैग में कौन सी सब्जी लगाए? यहां जाने बगीचे में गर्मियों में क्या करना है, जिससे कम खर्चे में मिले ताजा हरी सब्जी

अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि मई-जून में कौन सी सब्जी लगानी चाहिए, तो आइए इस लेख में बताते हैं कि मई-जून अपने किचन गार्डन में क्या करें-

किचन गार्डन हमेशा ताजी हरी सब्जियां देता है

आजकल जिन लोगों के पास जमीन नहीं है या जो शहरों में रहते हैं, वे घर की छत पर, बालकनी में या फिर बगीचे में गमलों में सब्जियां उगाते हैं और गार्डन बनाते हैं। ज़्यादातर लोगों ने अपना किचन गार्डन बना लिया है, जिससे उन्हें बाज़ार से बहुत सारी सब्ज़ियाँ खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ती और घर पर ही ऑर्गेनिक तरीक़े से सब्ज़ियाँ उगानी पड़ती हैं, जिसमें हम आपको समय-समय पर बताते भी रहते हैं कि कौन सी सब्ज़ी किस महीने में लगानी चाहिए।

जिसमें इस समय बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि मई-जून में कौन सी सब्जी लगानी चाहिए? क्योंकि इस समय गर्मी बहुत ज़्यादा होती है, तो बता दें कि मई में आपको मिट्टी को छुट्टी दे देनी चाहिए, जी हाँ, जैसे गर्मी में इंसान छुट्टी मनाने जाते हैं, वैसे ही आपको भी अपने बगीचे को छुट्टी दे देनी चाहिए, तो चलिए बताते हैं कि गर्मी में मिट्टी को कैसे रिचार्ज करें और जून के महीने में कौन सी सब्ज़ियाँ लगानी चाहिए।

मई में मिट्टी को रिचार्ज करें

गमलों में सब्ज़ियाँ लगाना और बगीचा उगाना आसान नहीं है, इसमें कई तरह के खर्चे आते हैं, मिट्टी से लेकर खाद और पानी तक हर चीज़ में खर्चा आता है। लेकिन आपको बार-बार मिट्टी खरीदने की ज़रूरत नहीं है, पुरानी मिट्टी को रिचार्ज करके इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए मई महीने के हाई टेम्प्रेचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें बस इतना करना है कि मिट्टी को बाहर निकालना है गो ग्रो बैग या गमलों से, अगर गमला खाली है तो। मिट्टी को दो से तीन दिन धूप में सुखाना है, मिट्टी को बहुत बारीक तोड़ लें।

यह भी पढ़े- मई-जून में गमले में या जमीन पर लगाएं ये सब्जी, तेज धूप के साथ कम पानी में मिलेगा तगड़ा उत्पादन, प्रोटीन से भरपूर है ये सब्जी, पाचन शक्ति को करेगी मजबूत

जब मिट्टी दो-तीन दिन धूप में सूख जाए तो उसे इकट्ठा करके रख लें। धूप लगने से मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और वापस मिट्टी में जान आ जायेगी। इसके बाद जून के महीने में सब्जियां लगा सकते हैं, जिसके लिए आप मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट या पुरानी गोबर की खाद, नीम की खली, बोनमिल, रिवर रेत, कोकोपीट या चावल की भूसी आदि मिलाकर मिट्टी का नया मिश्रण तैयार कर सकते हैं।

जून में सब्जियां लगाएं

मई महीने में मिट्टी को रिचार्ज करें और जून में सब्जियां लगा सकते हैं, जून में लोबिया, भिंडी, बैंगन, लौकी, तुरई, कद्दू करेला, ककड़ी, खीरा, बैंगन, टमाटर, मिर्च आदि सब्जियां लगा सकते हैं। बस जल निकासी का ध्यान रखें, बेल वाले पौधों को सहारा दें।

यह भी पढ़े- मई-जून में करें इस सब्जी की खेती, चिलचिलाती धूप और भारी बारिश सब झेल जायेगी, देगी बंपर पैदावार, जानें लगाने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment