Gardening Tips: गुड़हल के बड़े-बड़े और बंपर फूल लेने के लिए डालें यह फ्री की खाद, जाने इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
गुड़हल के फूल
अगर आपको बागवानी का शौक है तो बता दे की गुड़हल का फूल लगाना बहुत आसान है। गुड़हल के फूल बहुत सुंदर होते हैं। कई वैरायटी और कई रंग में इसके फूल आपको मिल जाएंगे। यह फूल सिर्फ देखने में सुंदर नहीं है यह औषधि गुन से भरा हुआ है। बालों के लिए यह बहुत अच्छा होता है। इसके अलावा अन्य भी इसके कई सेहत से जुड़े फायदे हैं तो इस लेख में आज हम जानेंगे कि अगर आपने भी अपने घर पर गुड़हल का पौधा लगाया हुआ है तो ज्यादा मात्रा में बड़े फूल लेने के लिए कौन सी घर पर तैयार की गई देसी खाद डाल सकते हैं।
यह खाद बहुत सरल है। हर कोई इसे बना सकता है। इसे बनाने के लिए कुछ भी अलग से नहीं करना होगा। तो चलिए जानते हैं यह देसी खाद कौन सी है। इसे बनाना कैसे हैं और इसे फूलों में कैसे इस्तेमाल करना है।
गुड़हल के लिए देसी खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कौन सी खाद घर में तैयार करके गुड़हल के पौधे में आप डाल सकते हैं।
- घर पर देसी खाद तैयार करने के लिए आप सब्जियों फलों के छिलके ले सकते हैं।
- जिसमें केला और आलू का छिलका लेकर पानी में मिलाकर रखना है। इस्तेमाल करने के लिए यह 48 घंटे में तैयार हो जाएगी। उसके बाद पानी को छानकर साफ पानी में इस मिश्रण को मिलाकर पौधों के जड़ों में डाल सकते हैं।
- इसके अलावा प्याज के छिलके अलग से पानी में मिलाकर रखते हैं। यह 48 घंटे में तैयार हो जाता है। इसके बाद प्याज के छिलकों को छानकर उसके पानी को 200 मिलीलीटर साफ पानी में मिलाकर मिट्टी में डाला जाता है।
- बनी हुई चाय की चाय पत्ती को पानी से अच्छे से धोकर धूप में सुखाकर भी आप इस खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को पानी से अच्छे से धोकर इस्तेमाल करना है। क्योंकि उसमें चीनी रहती है।
- ऊपर बताई गई तीनों तरह की खाद पौधे के लिए फॉस्फोरस, पोटेशियम और नाइट्रोजन का अच्छा स्रोत है और यह घर पर फ्री में तैयार की जा सकती है। इसमें मेहनत भी नहीं आती है।
- इन खादों से गुड़हल के फूल को बहुत ज्यादा पोषण मिलता है। जिससे अच्छे बड़े मात्रा में छोटे से पौधे से भी अधिक संख्या में फूल लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े- 25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री