Gardening Tips: मिर्ची के पौधे में बस 1 चम्मच डालें ये खास चीज, होगी ऐसी पैदावार की पड़ोसियों को भी बांटनी पड़ जाएगी मिर्चियां

Gardening Tips: मिर्ची के पौधे में बस 1 चम्मच डालें ये खास चीज, होगी ऐसी पैदावार की पड़ोसियों को भी बांटनी पड़ जाएगी मिर्चियां

Gardening Tips

लोगों घर पर सब्जियां और फल उगाना काफी ज्यादा पसंद होता है। लेकिन सब्जियों और फलों की बागवानी करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होता है। सब्जियों और फलों की बागवानी करने में सिर्फ पौधे को नर्सरी से लगाकर लाकर घर पर ही लगाना नहीं होता। साथ ही हमें इसकी बहुत ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। हम आज आपको इस आर्टिकल के जरिए मिर्ची के पौधे की देखभाल करने के बारे में बताएंगे। मिर्ची का पौधा बहुत ही अच्छी पैदावार देता है। लेकिन कई बार हम इनमें कई केमिकल्स और फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर लेते हैं जिनसे हमारी मिर्ची के पौधे को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो जाता है और हमारा मिर्ची का पौधा जाता है या फिर हमारे मिर्ची के पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। लेकिन आज हम आपको किसी फर्टिलाइजर और केमिकल के इस्तेमाल करने के बारे में नहीं बता रहे हैं। आज हम आपको बहुत ही नेचुरल तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने मिर्ची के पौधे में अच्छी ग्रोथ कर पाएंगे और ढेर सारी मिर्चियों का आनंद ले पाएंगे। आईये विस्तार से जानते हैं आपको कैसे अपने मिर्ची के पौधे में ढेर सारा पैदावार करना होगा।

Gardening Tips

बस एक बार पौधे में डालें ये खास चीज

दोस्तों आपको मिर्ची के पौधे में ढेर सारा पैदावार करने के लिए सबसे पहले इसमें नीम की खली और गोबर की खाद को डालना होगा। आपको मिट्टी के साथ गोबर की खाद और नीम की खली को आसानी से मिला लेना होगा। आप चाहे तो नीम की खली बाजार से ला सकते हैं या फिर आप नीम की खली को घर पर ही तैयार करके पौधे में डाल सकते हैं। साथ ही आपको इसमें 50% वर्मी कंपोस्ट 50% कोकोपीट पाउडर डालना होगा। यदि आप मिर्ची के पौधे में कोकोपीट पाउडर डालते हैं।

तो इससे मिर्ची के पौधे की कई समस्या दूर होती है और साथ ही साथ मिर्ची का पौधा बहुत ही अच्छा ग्रोथ करता है जिससे आपके मिर्ची के पौधे में ढेर सारी मिर्चिया आएंगे और इसकी ग्रोथ कभी भी नहीं रुकेगी और ना ही आपका मिर्ची का पौधा कभी मुरझायेगा नहीं मिर्ची का पौधा कई बार फर्टिलाइजर और केमिकल के इस्तेमाल करने के कारण संक्रमण और रोगों से युक्त हो जाता है।

जिस कारण मिर्ची के पौधे को अच्छा पैदावार नहीं मिल पाता है और वह अच्छे से विकसित नहीं हो पता है। यदि आप कोकोपीट पाउडर और वर्मी कंपोस्ट दोनों का साथ में मिश्रण बनाकर मिट्टी में इसे मिलते हैं तो इससे मिर्ची का पौधा बहुत ही अच्छा गोरथ करना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें गुड़हल के पौधे में हो जाएगी फूलों की बंपर बारिश, 10 रुपए की ये चीज दिखाएगी अपना जादू, अपनाये ये फर्स्ट क्लास उपाय…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment