Gardening tips: सिर्फ 2 रु की चीज से गेंदे के फूलों से लबालब भर जाएगा पौधा, दीवाली में नहीं होगी फूलों की कमी, जानें फ्री में गेंदा कैसे लगाएं

Gardening tips: सिर्फ 2 रु की चीज से गेंदे के फूलों से लबालब भर जाएगा पौधा, दीवाली में नहीं होगी फूलों की कमी, जानें फ्री में गेंदा कैसे लगाएं।

Gardening tips

गेंदे के फूल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। इन्हें लगाना बहुत आसान है। सर्दियों में इसके फूलों से बगिया के सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। दिवाली में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में फूलों की कमी ना हो तो गंदे का फूल जरूर लगाए। चलिए आज हम आपको बताते हैं की गेंदे का फूल आप फ्री में कैसे लगा सकते हैं। गेंदे का फूल किस मिट्टी में लगाएं और गेंदे के फूल में कौन सी खाद डालें जिससे आपके पौधे में फूलों की कमी ना हो, पूरा पौधा फूलों से भरा रहे।

फ्री में गेंदा कैसे लगाएं

गेंदे का फूल भी आप फ्री में लगा सकते हैं। इसका पौधा तैयार करने के दो तरीके हैं। आप कटिंग से भी लगा सकते हैं और बीजों से भी लगा सकते हैं। गणेश चतुर्थी में अगर आपने भगवान को फूल चढ़ाएं होंगे तो सूखे फूलों से भी आप पौधे तैयार कर सकते हैं या फिर एक पेड़ की टहनी की कटिंग लेकर भी लगा सकते हैं।

कटिंग आप उस टहनी की लें जिसमें कली या तो छोटी हो या ना हो। अगर उसमें फुल लगा है तो वह कटिंग नहीं लेनी है। कटिंग आपको अगल-बगल में मिल जाएगी। मंदिरों में या नर्सरी, पेट्रोल पंप कहीं से भी आप कटिंग प्राप्त कर सकते हैं और खुद घर पर पौधा लगा सकते हैं चलिए अन्य जानकारी भी लेते हैं।

यह भी पढ़े- सफ़ेद चंदन के पेड़ लगाएं करोड़पति बन जाएं, एक एकड़ में 450 पौधे लग जाएंगे, बंजर जमीन भी उगलेगी सोना

गेंदे का फूल कैसी मिट्टी में लगाएं

गेंदे का फूल किसी भी उपजाऊ मिट्टी में लगा सकते हैं। जिसमें ध्यान रखना है की मिट्टी रेतीली होनी चाहिए। जिसमें 30% नदी की रेत, 30% वर्मी कम्पोस्ट खाद, बगीचे की मिट्टी मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर सकते हैं और उसमें पौधा लगा सकते हैं। गेंदे के पौधे को आपको गर्मी की धूप से बचाना है। गेंदे को बरसात में बहुत अधिक पानी नहीं देना है। इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती। मिट्टी सूखने पर ही आप उसमें पानी दीजिए। पौधे को घना करने के लिए समय-समय पर प्रूनिंग कीजिए। जिससे नई-नई ज्यादा शाखाएं आएंगी और फूल भी ज्यादा आएंगे। इस तरह समय-समय पर कटिंग करते रहे।

गेंदे के फूल में कौन-सी खाद डालें

गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए यहां पर हम आपको एक सस्ती खाद की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें आप सरसों की खली को रात भर भिगोकर सुबह पौधे की मिट्टी में डालना है। यह खाद आप महीने में दो बार दे सकते हैं। मस्टर्ड केक के साथ अगर आप चाहे तो चार-पांच दाना डीएपी का भी मिला सकते हैं। सरसों की खली सिर्फ आपको एक दो टुकड़ा लेना है, सरसों की खली की खाद गार्डनिंग करने वाले लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद चीज है।

यह भी पढ़े- खेतों में 1500 पेड़ लगाकर 75 लाख रु सालाना कमा रहे रामेश्वर जी, राज्य स्तर तक मिल चुके पुरस्कार और सहायता राशि

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद