Gardening tips: मिर्च के पौधे में सरसों की खली के साथ 1 चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, पौधे में पत्ती से ज्यादा नजर आएगी मिर्च, जाने नाम

On: Sunday, March 30, 2025 1:00 PM
Gardening tips: मिर्च के पौधे में सरसों की खली के साथ 1 चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, पौधे में पत्ती से ज्यादा नजर आएगी मिर्च, जाने नाम

ये चीज हरी मिर्च के पौधे में पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए इस लेख माध्यम से जानते है कौन सी चीज पौधे को देनी चाहिए।

पौधे में पत्ती से ज्यादा नजर आएगी मिर्च

अक्सर हरी मिर्च के पौधे में पत्ती मुड़ने और फूल झड़ने की समस्या बहुत देखने को मिलती है इस समस्या को खत्म करने के लिए पौधे को पौष्टिक खाद और फ़र्टिलाइज़र की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों को बारे में बता रहे है जो हरी मिर्च के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इस चीज में कई तरह के गुण होते है जो पौधे को कीट रोग से बचाते है और पैदावार को कई गुना मात्रा में बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मी के दिनों में मनी प्लांट में डालें एक गिलास ये स्पेशल घोल, मुरझाए पौधे में भी निकलेगी नई-नई अनगिनत पत्तियां, जाने नाम

मिर्च के पौधे में डालें ये चीज

हरी मिर्च के पौधे में सरसों की खली के साथ डालने के लिए हम आपको दही के बारे में बता रहे है दही मिर्च के पौधे में फूल गिरने की समस्या को जड़ से खत्म करता है क्योकि दही में मौजूद बैक्टीरिया पौधों को बीमारियों और कीटों से बचाते है दही में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के लिए बहुत जरूरी होते है। सरसों की खली मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है और कीड़ों से भी बचाव करती है क्योकि सरसों की खली में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते है। इन दोनों चीजों का इस्तेमाल मिर्च के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

हरी मिर्च के पौधे में सरसों की खली और दही का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच दही और सरसों की खली को डालकर 12 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इस मिश्रण में आधा लीटर पानी और मिलाकर हरी मिर्च के पौधे में डालना है ऐसा करने से हरी मिर्च के पौधे को पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल झड़ने की समस्या कम होगी और पैदावार जबरदस्त मिलेगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मार्च में गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल, नवरात्रि में पौधे में फूलों की बढ़ जाएगी पैदावार मिट्टी में एक मुट्ठी डालें ये चीज, जाने नाम

Leave a Comment