Gardening tips: रोज लवर्स के लिए गुलाब की ये 3 वैरायटी है सबसे बेस्ट, पौधे में भर-भर के खिलते है अनगिनत गुच्छों में लद कर फूल, जाने नाम

Gardening tips: रोज लवर्स के लिए गुलाब की ये 3 वैरायटी है सबसे बेस्ट, पौधे में भर-भर के खिलते है अनगिनत गुच्छों में लद कर फूल, जाने नाम।

रोज लवर्स के लिए गुलाब की ये 3 किस्म है बेस्ट

अक्सर कुछ लोगों को गुलाब की बागवानी का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने बगीचे में तरह-तरह के गुलाब के पौधे लगाते है। आज हम आपको 3 ऐसे गुलाब के पौधों के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है कुछ लोगों ने इन गुलाबों को शायद ही कही देखा होगा। इस वैरायटी के पौधों में गुलाब अनगिनत मात्रा में उगते है और कुछ पौधों में तो कांटे भी नहीं होते है। ये वैरायटी के गुलाब आपको हर किसी लोकल नर्सरी में आसानी से नहीं मिलेंगे। ये पौधे सिर्फ आपको बरेली की सबसे फेमस नर्सरी में ही मिलेंगे। इन पौधों को आप इस नंबर 8273491850 पर ऑनलाइन ऑडर कर के भी मंगवा सकते है। तो चलिए जानते है कौन सी 3 वैरायटी है

मिडसमर स्नो गुलाब

मिडसमर स्नो एक झाड़ीदार गुलाब है जिसके सफेद चमकीले फूल लंबे समय तक खिलते हैं। ये गुलाब की एक सबसे लोकप्रिय वैरायटी है मिडसमर स्नो गुलाब के पौधे में बहुत ज्यादा सुन्दर आकर्षित और अनगिनत गुलाब खिलते है। इसके फूलों में से बहुत ज्यादा खुशबू आती है इसकी खास बात ये है की इसके पौधे में कांटे बहुत कम होते है। इस वैरायटी का गुलाब का पौधा अपने घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 5 रुपये की चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा-खूब घना, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम और काम

मिनिएचर गुलाब

मिनिएचर गुलाब हाइब्रिड टी या ग्रैंडिफ़्लोरा गुलाब का ही एक छोटा और कॉम्पैक्ट रूप है। ये 15 से 30 इंच लंबा होता है और इसमें मध्यम आकार के गुलाब के फूल लगते है इसके फूल दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और मनमोहक होते है। इसके पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। रोज लवर्स के लिए गुलाब की मिनिएचर वैरायटी सबसे ज्यादा बेस्ट है।

स्प्रे ऑरेंज गुलाब

स्प्रे ऑरेंज गुलाब की सबसे बेहतरीन वैरायटियों में से एक है स्प्रे ऑरेंज के फूल ऑरेंज कलर के बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है इसलिए इसका नाम भी स्प्रे ऑरेंज है इसके पौधे में अनगिनत मात्रा में फूल खिलते है इसके पौधे को आप अपने घर के बगीचे बालकनी कही पर भी लगा सकते है जिससे फूलों की खूबसूरती से बगीचे में चार चांद लग जाएंगे।

अगर आप गुलाब के वैरायटी के बारे में अधिक जानना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में डालें ये जादुई खाद, रुकी हुई पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी से शुरू हजारों फूलों से लद जाएगा पौधा, जाने तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद