गमलें में लगेगा लिपस्टिक पौधा, बहुत आसान है उगाना, जानें कहाँ मिलेगा बीज और लगाने का तरीका क्या है

गमलें में लगेगा लिपस्टिक पौधा, बहुत आसान है उगाना, जानें कहाँ मिलेगा बीज और लगाने का तरीका क्या है।

गमलें में लगेगा लिपस्टिक पौधा

जिन लोगों को बागवानी का शौक होता है वह अपने गार्डन में तरह-तरह के फूल और पौधे लगाते हैं। जिसमें कुछ लोग फूल, फल सब्जी और कई तरह के मसाले भी लगाते हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं लिपस्टिक प्लांट की। जी हां आपको बता दे की एक ऐसा भी पौधा होता है जिसे लिपस्टिक प्लांट के नाम से जाना जाता है। इसके फूल की आकृति लिपस्टिक जैसे रहती है।

यह सुर्ख लाल ट्यूबलर फूल है। इसका वैज्ञानिक नाम एशिनैंथस रेडिकन्स हैं। इस पौधे को लगाना बहुत ही आसान है। आप इसे हैंगिंग बास्केट में या गमले में भी लगा सकते हैं। जमीन पर भी यह पौधा तेजी से बड़ा होता है और देखने में बहुत सुंदर लगता है। आने जाने वालों की आंखें इस पर रुक जाती हैं। चलिए अब जानते हैं यह पौधा कैसे लगा सकते हैं और इसके बीज कहां मिलेंगे।

कैसे लगाएं लिपस्टिक पौधा

लिपस्टिक पौधा आप पत्ती, कटिंग और बीज आदि से लगा सकते हैं। बीज या पौधा ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से या फिर नर्सरी से भी मिल जाएगा। इसे लगाने के लिए आपको बढ़िया मिट्टी तैयार करनी पड़ेगी। जिसमें पानी की निकासी हो। जिसके लिए आप रेत या फिर कोकोपीट मिट्टी में मिला सकते हैं। अगर आपके यहां की मिट्टी उपजाऊ है तो इसे बिना किसी खाद के भी आप उगा सकते हैं। लेकिन मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी है तो आपको समय-समय पर खाद और पानी का ध्यान रखना होगा। तो चलिए जानते हैं लिपस्टिक के पौधे का ख्याल कैसे रखा जाता है, कब पानी और खाद देना चाहिए। कितने मात्रा में इस धूप की आवश्यकता होती है।

गमलें में लगेगा लिपस्टिक पौधा, बहुत आसान है उगाना, जानें कहाँ मिलेगा बीज और लगाने का तरीका क्या है

यह भी पढ़े-बिना गमले के 4 चीजों में छत पर लगाए फूल-सब्जी के पौधे, नहीं आएगा एक भी खर्चा, जानिए किचन गार्डनिंग के जुगाड़

कब डालें पानी और खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए लिपस्टिक पौधे का कैसे रखें ख्याल।

  • सबसे पहले हम यहां पर खाद की बात करें तो गर्मी और वसंत के समय आप सप्ताह में एक बार इसे खाद दे सकते हैं। लेकिन पतझड़ और सर्दी में आप महीने में एक बार खाद देंगे तो भी पौधा बढ़िया चलेगा।
  • पानी रोजाना दें पानी की कमी ना रखे।
  • अगर इसमें किसी तरह के कीट की समस्या आती है तो नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं।
  • लिपस्टिक के पौधे को सुबह की धूप की आवश्यक होती है। लेकिन ज्यादा धूप से इसे बचाकर रखना पड़ता है। अगर धूप की कमी है तो भी यह पौधा चल जाता है।

इस तरह यहां पर आपको लिपस्टिक पौधे की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े-बेजोड़ मिर्ची से भरेगा पौधा, FREE की चीज से फूल भी नहीं गिरेगा, जानिये क्या डालें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद