गमलें में लगे पौधे में नहीं खिल फूल ? तो करें ये उपाय, फूलों से लदा रहेगा पौधा

गमलें में लगे पौधे में नहीं खिल फूल ? तो करें ये उपाय, फूलों से लदा रहेगा पौधा। फिर नहीं आएगी फूल न खिलने या पौधे के सूखने की समस्या।

गमलें में लगाया है पौधा ?

बाजार से जब हम फूल लेकर आते हैं तो वह खिले हुए रहते हैं। लेकिन जब हम अपने गमले में लगा देते हैं तो फूल खिलना बंद हो जाते हैं। वहीं अगर कुछ समय फुल खिल भी गए तो थोड़े समय के बाद यह समस्या आ ही जाती है। क्योकि हम पौधों की जरूरत के अनुसार खाद, पानी और धुप नहीं देते है। तो अगर आपके साथ भी यह समस्या आ रही है या आपका गमले में लगा पौधा सूख रहा है, फूल नहीं दे रहा है तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं। जिससे पौधा आसानी से फूल देने लगेगा। चलिए जानते हैं वह उपाय क्या है।

गमलें में लगे पौधे में नहीं खिल फूल ? तो करें ये उपाय, फूलों से लदा रहेगा पौधा

यह भी पढ़े-घर के भीतर रखे है पौधे ? तो जरूर डालें ये खाद, नहीं तो सूख जाएंगे पौधे, फ्री में भी हो सकता है काम

करें ये उपाय, फूलों से लदा रहेगा पौधा

  • फूल पौधे सब्जियां और गमले में लगाने के बाद हमें उनका बहुत ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि गमले की मिट्टी को ज्यादा पोषण नहीं मिलता है। जिससे एक समय के बाद वह पौधे को सूखने लगते है।
  • इसलिए आपको कुछ समय के अंतराल में गमले से मिट्टी निकालकर उसे भुरभुरा करके नाइट्रोजन युक्त या फिर गोबर की सड़ी खाद मिलाकर पौधा वापस से लगा देना चाहिए।
  • लेकिन अगर आप पूरी मिट्टी नहीं निकालना चाहते हैं तो ऊपर की एक से डेढ़ इंच की मिट्टी की गुड़ाई करके खाद मिला सकते हैं, और पानी दे सकते हैं।
  • यह आप 15 से 30 दिन के अंतराल में भी कर सकते हैं।
  • पौधों के लिए सरसों की खली की खाद भी बेहतर होती है।
  • इसके अलावा कई खाद आप घर पर फ्री में भी बना सकते हैं और उनका इस्तेमाल पौधों में कर सकते हैं। जैसे कि सब्जियों के छिलके से बनी खाद, अंडे के छिलके से बनी खाद, छांछ की खाद आदि। यह सब आप समय-समय पर इस्तेमाल करके पौधों को पोषण दे सकते हैं।
  • लेकिन अगर आपके पौधे की डाली सूख रही है तो आप उसकी कटाई-छटाई कर दें। इसके बाद मिट्टी में खाद मिलाकर पानी दें।
  • गर्मियों में आपको सुबह-शाम पानी देना चाहिए, और धूप के जगह गमला छाँव में रखना चाहिए।

यह भी पढ़े- पारिजात का पेड़ फूलों से लबालब भरेगा, 1 चम्मच डाल दे ये चीज, इतने आएंगे फूल की मोहल्ला गमक जाएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद