घर के भीतर रखे है पौधे ? तो जरूर डालें ये खाद, नहीं तो सूख जाएंगे पौधे, फ्री में भी हो सकता है काम

घर के भीतर रखे है पौधे ? तो जरूर डालें ये खाद, नहीं तो सूख जाएंगे पौधे, फ्री में भी हो सकता है काम। जानिये इनडोर प्लांट के लिए सबसे बढ़िया खाद।

इनडोर प्लांट्स

इनडोर प्लांट का चलन वर्षों से चला आ रहा है। घर की सजावट के साथ-साथ लोग फूल, मसाले आदि के पौधे लगा रहे हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो महंगे-महंगे पौधे लेकर आते हैं लेकिन 15 दिन से ज्यादा उनके पौधे टिक नहीं पाते हैं। इसलिए आज हम जानेंगे कि अगर आपने घर के भीतर पौधे लगा रखे हैं और आपको गार्डनिंग का शौक है तो कैसे अपने पौधों को लंबे समय तक हरा-भरा रख सकते हैं। जिससे वह सूखे भी नहीं।

इनडोर प्लांट्स में जरूर डालें ये खाद

इनडोर प्लांट का भी आपको ध्यान रखना पड़ता है। अगर घर के अंदर पौधे लगा रखे हैं तो उनके लिए आपको अलग मिट्टी तैयार करनी पड़ती है। साथ ही साथ उनमें पानी की क्षमता भी अलग होती है। बाहर लगे पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। जबकी भीतर रखे पौधों को आपको कम पानी डालना पड़ता है। नहीं तो पौधे सड़कर सूख सकते हैं। वहीं अगर आप कोकोपीट खाद का इस्तेमाल करते हैं तो पौधों में गलन आदि की समस्या नहीं आती। जिससे पत्तियां पीली नहीं पड़ती और पौधे सूखते नहीं है। कोकोपीट खाद आपको फ्री में भी मिल जाएगी। आप नारियल के छिलके से कोकोपीट खाद बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं यह कैसे बनता है।

घर के भीतर रखे है पौधे ? तो जरूर डालें ये खाद, नहीं तो सूख जाएंगे पौधे, फ्री में भी हो सकता है काम

यह भी पढ़े- पारिजात का पेड़ फूलों से लबालब भरेगा, 1 चम्मच डालें दे ये चीज, इतने आएंगे फूल की मोहल्ला गमक जाएगा

फ्री में भी हो सकता है काम

नारियल के छिलके से कोकोपीट बड़े ही आसानी से बनाई जा सकती है। नारियल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। कई लोग तो घर में नारियल पहले से रखे रहते हैं। नारियल का इस्तेमाल किचन में कई खानें की चीज बनाने में किया जाता है। साथ ही पूजा पाठ में भी नारियल का इस्तेमाल किया जाता है, तो आप नारियल के छिलकों को अलग कर लेंगे। फिर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़े में कर लेंगे।

उसके बाद आपको पानी में उन्हें भिगोकर रखना है। जब वह अच्छे से पानी सोख ले तो निचोड़ कर अलग रख लेना है, और उसे आप मिट्टी के साथ मिलाकर इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। अगर इतनी मेहनत नहीं करना चाहते तो आप बाजार से भी को कोकोपीट खरीद सकते हैं। ऑनलाइन भी आपको मिल जाएगी।

यह भी पढ़े- घर में है पशु ? तो ऐसे मिलेगी फ्री की गैस और फ्री की खाद, जानिये गोबर से गैस कैसे बनाई जाती है और कितना आता है खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद