गाय पालन के लिए 80 हजार रु का अनुदान दे रही सरकार, आय दोगुनी करने के लिए इन दो सरकारी योजनाओं का उठाये लाभ।
गाय पालन के लिए 80 हजार रु का अनुदान दे रही सरकार
केंद्र से लेकर के कई राज्य सरकारे भी किसानों और पशुपालकों के लिए लाभकारी योजनाएं चला रही है। जिसके तहत उन्हें आर्थिक मदद की जाती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं राज्य सरकार की योजना की, जिसमें पशुपालकों को ₹80000 तक की मदद की जाती है। यहां पर गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए, दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए, दो ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके जिसका लाभ उठाकर आप कम लागत में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। तो चलिए आपको इन योजनाओ के बारे में जानकारी देते हैं।
गौ-पालन से जुड़ी दो सरकारी योजनाएं
दरअसल हम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की योजना की बात कर रहे हैं। जिसमें एक योजना के तहत ₹80000 तक का अनुदान दिया जा रहा है और दूसरी योजना के तहत 10 से 15000 रुपए के प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सबसे पहले हम बात कर लेते हैं मुख्यमंत्री स्वदेशी को संवर्धन योजना की, इस योजना के तहत पशुपालक अगर दूसरे प्रदेशों से उन्नत नस्ल की गाय जैसे की गिर, हरियाणा प्रजाति की गाय, साहीवाल गाय आदि का पालन करते हैं उनकी खरीदारी करते हैं तो सरकार अधिक से अधिक 80 हजार रुपए तक का अनुदान मिलेगा। यह योजनाएं छोटे पशुपालकों के लिए चलाई जा रही है। जिसमें दो गायों को अधिकतम लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी योजना की बात करें तो इसका नाम है मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना। जिसके तहत गाय पालन करने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है और स्वदेशी नस्ल की गायों का पालन करने पर 10 से लेकर के ₹15000 तक की प्रोत्साहन राशि दे रही है। यह राशि किसानों को सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
इस विभाग में करें संपर्क
छोटे पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए यह दोनों कल्याणकारी योजनाएं है। अगर आप मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 17 अक्टूबर 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं, आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नंद बाबा मिशन में चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वदेशी का संवर्धन योजना का भी लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपने पास के पशुपालन विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं। यहां पर भी आपको विस्तार से जानकारी दी जाएगी।