गर्मी में इस फल से 28 लाख कमा रहा किसान, ₹40 के भाव से बना फलों का राजा, जाने किसान की सफलता का मंत्र

इस लेख में आपको किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो फलों की खेती करके अच्छी कमाई करते हैं, और गर्मी में इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है-

किसान का परिचय

धान-गेहूं जैसी फसलों की खेती से अगर मुनाफा नहीं हो रहा है तो आपको बता दे की बागवानी में किसान अच्छा खासा पैसा कम जमीन से कमा रहे हैं। जैसे कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के किसान फल की खेती से तगड़ा मुनाफा ले रहे हैं। लागत से दो से तीन गुना कमाई कर रहे हैं। क्योंकि गर्मियों में उसे फल की डिमांड अच्छी होती है, और फटाफट बिक्री भी बाजार में हो जाती है। लेकिन उनकी खेती और बिक्री का तरीका भी अन्य किसानों से अलग है। जिसकी वजह से वह ज्यादा मुनाफा कमाते हैं।

किसान के परिचय की बात करें तो किसान का नाम सागीर है और बांकेगंज, लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं। वह एक ऐसे फल की खेती-बिक्री इस तरीके से करते हैं, की सालाना 28 लाख कमाया जा सकता है तो चलिए आपको बताते हैं फल का नाम खेती का तरीका लागत और मुनाफा।

फल का नाम खेती का तरीका

बागवानी में किसानों को मुनाफा है। इसीलिए सरकार भी किसानों को बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, और सब्सिडी भी दे रही है। जिसमें लखीमपुर के इस प्रगतिशील किसान का कहना है कि वह पपीता की खेती करते हैं, और उससे उन्हें मुनाफा होता है। उन्होंने बताया कि चार एकड़ की जमीन में 1 वर्ष पहले पपीता लगाया था। जिससे अच्छा फायदा हो रहा है, और अन्य किसानों को भी वह इस खेती की सलाह देते हैं।

उन्होंने पपीते की रेड लेडी 786 वैरायटी लगाई हुई है, और वह कहते हैं कि जब फल पेड़ में पक जाता है तभी वह तोड़ते हैं। फल पकाने के लिए रासायन का इस्तेमाल नहीं करते। जिससे फल का स्वाद ज्यादा अच्छा होता है, और फिर कीमत भी खुद ब खुद बढ़ जाती है।

पपीता की खेती का आधुनिक तरीका बेहतर है। किसान बताते है कि वह पपीता की खेती वह बेड बनाकर करते हैं। 8 बाय 8 में पौधे लगाते हैं और दो पौधों के बीच की दूरी 6 फिट रखते हैं। एक एकड़ में हजार पौधे लग जाते है। फल को कीटो और चिड़ियों से सुरक्षित करने के लिए वह ढककर रखते हैं, फ्रूट प्रोटेक्शन बैग लगाकर रखते हैं। जिससे गुणवत्ता अच्छी रहती है। पपीता की खेती के लिए 10 से 40 डिग्री सेल्शियस तापमान बेहतर होता है।

यह भी पढ़े- 1 एकड़ से 10 लाख कमा रहा किसान, ₹200 में 1 फल बेचकर हो रहा अमीर, जानिए किसान की सफलता का राज

खेती में लागत और मुनाफा

पपीता की खेती अन्य फसलों की तुलना में कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल मानी जाती है। किसानों की आय में बढ़ोतरी करने में यह मददगार साबित होती है। जिसमें इस प्रगतिशील किसान का कहना है कि वह पपीते की खेती करते हैं तो एक एकड़ में करीब 1 लाख रुपए की लागत बैठती है और मुनाफा इससे 5 से लेकर 7 लाख के बीच में हो जाता है। वह कहते हैं कि जब कीमत अधिक होती है तो कमाई अधिक होती है। अगर ₹40 में बिकता है तो 7 लाख मुनाफा कमाया जा सकता है। पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है और गर्मियों में डिमांड अधिक रहती है।

यह भी पढ़े- 2 एकड़ से 8 लाख रु कमा रहा किसान, दोस्त की सलाह पर लगाया 1 महीने में तैयार होने वाली फसल, मिलती है तगड़ी कीमत, जानिए कमाई का राज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment