2 एकड़ से 8 लाख रु कमा रहा किसान, दोस्त की सलाह पर लगाया 1 महीने में तैयार होने वाली फसल, मिलती है तगड़ी कीमत, जानिए कमाई का राज

पारंपरिक फसलों से अगर कमाई नहीं हो रही है तो चलिए आपको बताते हैं एक ऐसे किसान के बारे में जो दो एकड़ की जमीन से ₹800000 सालाना कमा रहे हैं-

किसान का परिचय

किसान की आय में वृद्धि हो इसके लिए समय-समय पर जानकारी लेकर आते हैं। प्रगतिशील किसानों की सफलता की कहानी भी बताते हैं। ताकि वह भी उन किसानों की तरह कम जमीन से ज्यादा कमाई कर सके। ऐसे ही आज एक किसान के बारे में हम बात करने जा रहे हैं यह किसान बीड़ जिले के रहने वाले हैं। इनका नाम श्री हरि बड़े है, और यह दो एकड़ की जमीन से 8 लाख सालाना कमा रहे हैं। पहले यह अन्य किसानों की तरह ही धान, गेहूं जैसी फसलों की खेती करते थे।

लेकिन अब उनके दोस्त की सलाह पर वह एक ऐसी फसल लगा रहे हैं जिससे ज्यादा मुनाफा हो रहा है, और सरकार से भी उन्हें इस खेती के लिए आर्थिक मदद मिली है। चलिए बताते हैं पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े-बिना बीज के खीरे की वैरायटी का दाम है डबल, UP के किसान ने 4 महीने में कमाए 8 लाख रु, सरकार से मिली लाखों रुपए की मदद

दोस्त ने दी गजब की सलाह

किसान पारंपरिक फसलों की खेती करते थे। लेकिन उनके दोस्त ने उन्हें दूसरी फसल की सलाह दी। जिसमें लागत तो आएगी लेकिन मुनाफा ज्यादा होगा और कुछ समय बाद बहुत ज्यादा कमाई उससे कर पाएंगे। दरअसल, उन्होंने रेशम की खेती की सलाह उन्हें दी। जिसे उन्होंने दो एकड़ में लगाया और इसकी कीमत अच्छी मिल रही। जिससे किसान को बढ़िया मुनाफा हो रहा है। वह आधुनिक तरीके से शेड लगाकर खेती कर रहे हैं। जिससे बढ़िया गुणवत्ता वाला रेशम मिल रहा है, और उसकी कीमत भी अधिक मिलती है।

शेड लगाने के लिए उन्होंने सरकार से सब्सिडी ली है। करीब चार लाख का उन्होंने शेड तैयार किया है। लेकिन सरकार से अनुदान मिल गया। जिसके कारण लागत कम हो गई। चलिए आपको बताते हैं रेशम की खेती कैसे करें।

कैसे होती है खेती

रेशम की खेती अगर किसान सही तरीके से करते हैं तो बढ़िया कमाई कर पाते हैं। रेशम की खेती के लिए 26 से 27 डिग्री सेल्सियस का तापमान और 80 से 50% तक आद्रता चाहिए होती है। रेशम के कीट 10 दिन में तैयार होते हैं और लगभग 25 दिन में शहतूत की पत्तियां उन्हें खिलाकर रेशम तैयार किया जाता है रेशम कीट पालन की ट्रेनिंग अगर किसान ले लेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

यह भी पढ़े-गर्मी में डिमांड में रहने वाली सब्जी की खेती से 32 हजार रु महीना कमा रहा किसान, जाने आधुनिक तकनीक से कैसे लागत से कई गुना कमा रहा किसान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद