बगीचे में ये 5 फूल लगाए जो दिखते हैं बंदर, तोता और बत्तख की तरह, मेहमान भी हो जाएंगे अचंभित, जाने अनोखे फूलों के नाम

इस लेख में आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो की जानवरों की तरह दिखाई देते हैं, इससे बगीचा और सुन्दर होगा। अगर आप अलग अलग फूलों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके आप सभी तरह के फूलों के नाम के बारे में जान सकते हैं |

जानवरों की तरह दिखने वाले फूल

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको कुछ अनोखे फूलों की जानकारी देने जा रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं इस दुनिया संसार में तरह-तरह के फूल होते हैं। कुछ सुगंधित तो कुछ देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। लेकिन कुछ फूल ऐसे होते हैं जो की देखने में जानवरों की तरह दिखते हैं, उन फूलों के नाम आज हम जानने वाले हैं। अगर आपको भी बागवानी करने का शौक है, आप घर पर अलग-अलग प्रकार के फूल लगाते हैं तो चलिए आपको बत्तख, तोता, बंदर, मधुमक्खी, कीड़े, डव पक्षी की तरह दिखने वाले फूलों के नाम बताते हैं।

बंदर फूल

सबसे पहले हम मंकी फ्लावर की बात कर लेते हैं, जिसका नाम Dracula Simia है। यह फूल बहुत ही ज्यादा अलग होता है। क्योंकि यह बंदर के मुंह की तरह दिखाई देता है। इसे लगाकर अपने बगीचे को भी अनोखा बना सकते हैं।

मंकी फ्लावर

बत्तख फूल

बंदर के अलावा बत्तख की तरह दिखने वाले फूल भी आप लगा सकते हैं, जिसका नाम Caleana Major है। इस फूल को देखकर लगेगा कि जैसे कोई बत्तख आसमान में उड़ रहा हो। यह भी एक अलग फूल है जो बगीचे की शोभा बढ़ा सकता है।

Caleana Major

तोता फूल

अगर आपको अपने बगीचे में चार चाँद लगाने हैं, तो यह तोता फूल लगा सकते हैं इसका नाम Impatiens Psittacina है। यह दक्षिण पूर्व एशिया के बालसम की एक फूल की प्रजाति है जो की सुंदर भी है।

यह भी पढ़े- बगीचे में बजेंगी फूलों की घंटियां, अनोखे फूलों का जादू देख हो जाएंगे हैरान, Video में देखें ये दुर्लभ खूबसूरत फूल कैसे लगाएं

मधुमक्खी फूल

मधुमक्खी की तरह दिखने वाला फूल लगाना चाहते हैं तो आप Ophrys Apifera लगा सकते हैं। इसे देखकर ऐसा लगेगा कि कोई मधुमक्खी बैठी हुई है। यह भी एक अलग फूल है।

डव पछी फूल

डव आर्चिड नाम का यह फूल डव पछी की तरह दिखाई देता है। यह भी बेहद सुंदर फूल होता है। जिसे देखकर बहुत अच्छा महसूस होता है।

यह भी पढ़े- फरवरी-मार्च में फ्री में लगाएं गुड़हल का पौधा, 100% कटिंग लगने की है गारंटी, जानिए सही तरीका, घर में कभी नहीं होगी फूलों की कमी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद