चाय की तरह चुटकियों में तैयार होगा राख से बना खाद, जाने खाद तैयार करने का फार्मूला

आजकल लोगों को गार्डनिंग करने का बहुत शौक रहता है जिसके चलते वह घर में कई तरह के पौधे घर पर लगाते हैं। गमले में लगाए इन पौधों के लिए उनको कई तरह के रासायनिक खादों का उपयोग करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिससे कि आपके घर बैठे पैसे भी बच जाएंगे और आपको पौधों के लिए खाद भी मिल जाएगी जी हां आप घर पर रख से खाद तैयार कर सकते हैं। आइए अब हम आपको रात से खाद तैयार करने का फार्मूला बताते हैं।

राख से खाद तैयार करने का फॉर्मूला

1. राख से खाद तैयार करना बहुत आसान होता है आप इसको घर बैठे भी तैयार कर सकते हैं। गमलों के पौधों के लिए रख की खाद बहुत ही फायदेमंद साबित होती है।

    2. रात में फास्फोरस और नाइट्रोजन जैसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिस राख से खाद तैयार किया जा सकता है।

    यह भी पढ़े: नेचुरल फार्मिंग के जरिया खेती करता हैं 500 एकड़ में युवा किसान, करोड़ों की होती है कमाई

    3. खाद तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले रख को एक बर्तन में भर लेना है।

    4. बर्तन में रख को भर लेने के बाद आपको इसमें पानी भरकर इस बर्तन को लगभग 24 से लेकर 48 घंटे के लिए रख देना है।

    5. इसके बाद में आपको इसको छान कर रख को अलग कर देना है रात को अलग करने के बाद जो पानी निकलेगा उसको अलग रख देना है।

    6. अब इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लेना है और उसको पौधे की जड़ों पर छिड़कते रहना है।

    7. इस प्रकार आप घर पर फ्री में पौधों के लिए खाद तैयार कर सकते हैं यह खाद पौधों के लिए बहुत असरदार होती है यह पौधों के लिए टॉनिक का काम करती है।

    यह भी पढ़े: घने कोहरे से बैंगन की फसल बचाने के लिए अपनाएं कुछ खास टिप्स, जाने कैसे बचेगी इस फॉर्मूले से फसल

      नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद