नेचुरल फार्मिंग के जरिया खेती करता हैं 500 एकड़ में युवा किसान, करोड़ों की होती है कमाई

नेचुरल फार्मिंग के जरिया खेती करता हैं 500 एकड़ में युवा किसान आज करोड़ो रूपए की कमाई कर रहा है। आइए इस युवा किसान के बारे में विस्तार से बताते है…….

युवा किसान लेखराम

आज हम आपको ऐसे ही युवा किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो थोड़ी बहुत नहीं बल्कि 500 एकड़ जमीन में नेचुरल फार्मिंग करते हैं। इतना ही नहीं इनके जुनून और मेहनत में बता दिया कि अगर हम ठान ली तो कोई भी काम संभव नहीं होता है। इस युवा किसान ने पढ़ाई में बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी की है। इतना ही नहीं इन्होंने अच्छी खासी जॉब छोड़ दी जिसके बाद उन्होंने प्राकृतिक खेती करने का निर्णय लिया और आज यह करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

लेखराम एक समय पर प्राइवेट नौकरी कर किया करते थे NABL में 6 साल तक काम करने के बाद उन्होंने उस नौकरी को छोड़ दिया। नौकरी कर रहे थे तो उनको पता चला कि वह इस काम के लिए नहीं बने हैं। आईए जानते हैं लेखराम की सक्सेस स्टोरी।

यह भी पढ़े: पांचवी पास किसान ने कर दिखाया कमाल, हल्दी की खेती से हर बीघे में कमा रहा डेढ़ लाख रुपए

शुरुआत छोटी रही

लेखराम ने एक समय पर यह खेती बहुत ही छोटे स्तर पर शुरू की थी, लेकिन वही खेती आज 500 एकड़ जमीन के जरिए करोड़ों की कमाई तक पहुंच चुकी है। लेखराम फिलहाल फलों की बागवानी और सब्जियों की खेती करते हैं इस बात में खासियत यह है कि वह नेचुरल तरीके से फार्मिंग करते हैं जिसमें केमिकल से मुक्त फल और सब्जियां आपको प्राप्त होती है। इतना ही नहीं इस खेती में खर्च भी काम आता है और मुनाफा ज्यादा मिलता है।

युवा किसान लेखराम का कहना है कि नेचुरल फार्मिंग पर्यावरण ही नहीं बल्कि बंपर उत्पादन के लिए बहुत सही होती है। लेखराम खेती में घर पर तैयार प्राकृतिक खाद और जैविक विधियों का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं उनका कहना है कि प्राकृतिक खेती सेहत के लिए भी बहुत अच्छी होती है।

खेती के साथ गौपालन भी किया

लेखराम का कहना है कि खेती के साथ-साथ गौपालन का भी बहुत महत्व है। बिना गायों के नेचुरल फार्मिंग संभव है। इसलिए उन्होंने साहीवाल नस्ल की गायों की एक गौशाला भी बनाई है। इसमें A2 दूध का सर्टिफिकेशन भी लिया हुआ है। इस प्रकार इन्होंने एग्रो टूरिज्म में अपना कदम रख दिया है जिसके कारण खेतों पर केवल किसान नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के छात्र भी उनकी कई तरह की तकनीकियों को सीखने के लिए आते हैं।

यह भी पढ़े: हजारों बछड़ों का बाप है यह हष्ट-पुष्ट दिखने वाला सांड, इसकी डाइट है बेहद खास, जाने इस सांड की खासियत

करोड़ों का है टर्नओवर

युवा किसान लेखराम ने अपनी 500 एकड़ जमीन में से 22 एकड़ जमीन पर एक 56 भोग वाटिका बनाई हुई है जिसमें कई प्रकार के मसले आयुर्वेदिक औषधियां और कई तरह के फलों को उगाया जाता है। इसके साथ ही लेखराम का वार्षिक टर्नओवर लगभग 12 करोड़ है। इस प्रकार यह छोटी शुरुआत के बाद आज करोड़ों में कमाई कर रहे हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment