गर्मी चाहे जितनी हो पौधा न सूखेगा, न जलेगा, घर पर ही बनाकर ये 2 ठंडी खाद मिट्टी में डालें और स्प्रे करें, फिर देखें जादू

इस लेख में आपको सभी पौधों के लिए जैविक ठंडी खाद घर पर बनाने और इस्तेमाल करने की जानकारी दी जा रही है। जिससे पौधे हरे-भरे रहेंगे, पत्तिया नहीं सूखेंगी-

गर्मी में पौधे सूखने की समस्या

जिन लोगों को बागवानी का शौक है अपने घर पर पेड़ पौधे लगाते हैं। लेकिन गर्मियों में यह पेड़ पौधे सूखने लगते हैं। पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपके घर में किसी भी तरह के पौधे लगे हुए हैं, तो चलिए इसलिए दो तरह की खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, दोनों घर पर तैयार करनी है और बहुत ही आसान तरीका है इसे बनाने का, इस्तेमाल करने का। पहली खाद आपको मिट्टी में देनी है, दूसरी खाद का स्प्रे करना है। दोनों से फायदा यह होगा कि पौधों को पोषण मिलेगा और पौधों का विकास अच्छा होगा, पौधे जलेंगे नहीं धूप से।

मिट्टी में डालें यह खाद

सबसे पहले मिट्टी में डालने के लिए हम तरल खाद बनाएंगे। इसके पहले आप मिट्टी के हल्की गुड़ाई कर दीजिए। फिर खाद बनाने के लिए एक बर्तन लीजिए। उसमें 5 से 7 लीटर पानी डालें और कुछ कंडे/ उपले तोड़कर उस पानी में डाल दीजिए। ध्यान रखें उपला 6 महीने से पुराना कम से कम होना चाहिए। फिर इन उपलों को पत्थर की मदद से दबा देना है क्योंकि यह ऊपर आ जाते हैं तो इन्हें दबाकर ढक कर रख देना है।

तीन दिन बाद आप इस पानी को छानकर अलग कर लीजिए और फिर इसी में बराबर मात्रा में साफ पानी मिलाकर पौधों की मिट्टी में दीजिए। एक पौधे में आप 50 से 100 एमएल की मात्रा दे सकते हैं। जितना बड़ा आपका गमला है उस हिसाब से मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसे 15 दिन के अंतराल में देना है। इससे पौधों का विकास अच्छे से होता है। पूरा पोषण मिलता है। उपला की तरल खाद बेहतरीन होती है।

यह भी पढ़े- गुड़हल का फूल अंधाधुंध खिलेगा, नई-नई कलियां गुच्छो में लद जाएंगी, बस रसोई में रखी यह 2 चीज पानी में भिगोकर मिट्टी में डालें

इस तरल खाद का करें छिड़काव

अब हम एक और तरल खाद बनाएंगे। जिसे आपको पौधों में स्प्रे करना है। इसे बनाने के लिए 1 किलो वर्मी कंपोस्ट लेना है। तीन-चार लीटर पानी में डुबोकर रखना है। फिर उसे दो-तीन दिन बाद निकाल कर पानी से छान कर अलग कर लेना है और उतनी ही मात्रा में पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधों की पत्तियों में स्प्रे कर देना है। इससे पौधे गर्मी बर्दाश्त कर पाते हैं और पत्तियों में किसी तरह का पीलापन नहीं नजर आएगा पत्तियां हरी भरी घनी बनी रहेंगे। वर्मी कम्पोस्ट की तरल खाद पोषण से भरपूर होती है।

यह भी पढ़े- गर्मी में तुलसी सूखने से बचाए, यह घरेलू खाद डालकर पौधे को हरा-भरा बनायें, जानिए तुलसी को बरगद जैसा घना बनाने की ट्रिक

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद