गुड़हल का फूल अंधाधुंध खिलेगा, नई-नई कलियां गुच्छो में लद जाएंगी, बस रसोई में रखी यह 2 चीज पानी में भिगोकर मिट्टी में डालें

गुड़हल में फूल ज्यादा लेना चाहते हैं तो चलिए आपको एक खाद के बारे में बताते हैं जिससे गुड़हल में सैकड़ो फुल आएंगे, और इसके लिए रसोई में रखी चीज काम आएँगी-

गुड़हल का फूल

गुड़हल का फूल बहुत सुंदर और गुणकारी होता है। कई रंग और वैरायटी में गुड़हल के फूल मिल जाते हैं। आसानी से लगने वाला यह पौधा है और इसे कम देख-रेख की जरूरत भी होती है। बस कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, पौधा अच्छे से चलता है। अगर आपके पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं, फूलों की संख्या कम है, गुड़हल में मिलीबग और चीटियों का प्रकोप है तो चलिए आपको इन सभी समस्याओं का समाधान, और गुड़हल के लिए खाद बताते हैं।

रसोई में रखी है 2 चीज पानी में भिगोए

गुड़हल के लिए जिस खाद की हम बात कर रहे हैं वह रसोई में मिल जाएगी। दरअसल, आपको यहां पर दो चीजों का इस्तेमाल करना है। पहली चीज चाय पत्ती और दूसरी चीज हींग है। जिसमें एक चम्मच चाय पत्ती को आधा लीटर पानी में भिगोना है और उसमें दो ग्राम हींग भी डालना है। इन दोनों चीजों को 24 घंटे के लिए भिगो कर रखना है।

चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम जैसे हो सकता तो होते हैं जो कि पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। वही हींग की बात करें तो उसमें फास्फोरस, आयरन, राइबोफ्लेविन, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व होते हैं इससे भी पौधों को फायदा होता है। चलिए अब जाने इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

यह भी पढ़े- गर्मी में तुलसी सूखने से बचाए, यह घरेलू खाद डालकर पौधे को हरा-भरा बनायें, जानिए तुलसी को बरगद जैसा घना बनाने की ट्रिक

मिट्टी की गुड़ाई करके डालें

सबसे पहले आपको मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लेनी है। खरपतवार को हटा देना है। मिट्टी को धूप लगने देना है। जब मिट्टी सूख जाए तब आपको इस खाद के मिश्रण को बिना छाने मिट्टी में मिला देना है और धीरे-धीरे डालना है। ताकि मिट्टी बढ़िया से यह खाद सोख ले। इसे आप 15 दिन के अंतराल में दे सकते हैं। हींग डाला है तो इसे आप पौधों पर स्प्रे भी कर सकते हैं। हींग से मिलीबग और चींटी खत्म होंगी। यह कीटनाशक की तरह काम करता है।

गुड़हल के पौधे को जहां बढ़िया धूप आती हो वहां पर लगाना चाहिए, पौधा अच्छे से चलता है। इसे आप गमले में और जमीन पर भी लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- गुड़हल को फुलाने का जादुई तरीका! बस 10 ग्राम मिट्टी में डालें ये नीली-सफेद चीज और पाएं 12 महीने फूल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद