Farming Tips: टमाटर और शिमला मिर्च के पत्ते मुड़ रहे तो रसोई में रखी ये चीज 1 लीटर पानी में मिलाकर डालें, फंगस कीट को बाय-बाय कहें

Farming Tips: टमाटर और शिमला मिर्च के पत्ते मुड़ रहे तो रसोई में रखी ये चीज 1 लीटर पानी में मिलाकर डालें, फंगस कीट को बाय-बाय कहें।

टमाटर और शिमला मिर्च के पत्ते मुड़ने का कारण

पत्तियों के नीचे कीट आते है फिर फंगस-वायरस फैलता है। जिससे जैसे टमाटर के पौधे की पत्तियां मुड़ जाती है, इसी तरह शिमला मिर्च के पौधे की भी पत्तियां मुड़ जाती है। इसका बहुत सरल उपाय किचन में रखी हुई चीज से ही आप कर सकते है और इसे ठीक कर सकते हैं। फूलों फलों की संख्या भी बढ़ा सकते हैं। क्योंकि अगर पत्ते मुड़ने की समस्या आती है तो धीरे-धीरे यह कीट और फंगस बढ़ने लगता है, जिनका असर फल और फूल दोनों पर पड़ता है। इसी से फूल कम आने से फलों की संख्या भी कम हो जाती है तो चलिए हम आपको बहुत सरल उपाय आगे बताते हैं।

यह भी पढ़े- सभी किसानों के पास होंगे ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र, सरकार बंपर ब्याज सब्सिडी दे रही है, जानिये योजना का नाम

रसोई में रखी ये चीज 1 लीटर पानी में मिलाकर डालें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए टमाटर और शिमला मिर्च के पौधे की अगर पत्तियां मुड़ रही है तो कैसे ठीक करें।

  • इस उपाय को करने के लिए आपके पास बेकिंग सोडा होना चाहिए, जो की सभी किचन में आसानी से मिल जाता है।
  • यहां पर आधा चम्मच या उससे भी कम चुटकी भर बेकिंग सोडा लेना है और 1 लीटर पानी में अच्छे से मिलाना है।
  • फिर स्प्रे बोतल की मदद से आपको पौधे की पत्तियों के नीचे और ऊपर दोनों तरफ अच्छे से छिड़कना है।
  • बेकिंग सोडा यानी कि सोडियम बाइकार्बोनेट इससे पीएच लेवल बढ़ता है और अधिक पीएच लेवल होने से फंगस कीट आदि को समस्या होने लगती है। जिससे आपको फायदा होगा। पत्तियां नहीं मुड़ेंगी कीट रोग की समस्या भी कम आएगी।
  • इस मिश्रण को 10 दिन के अंतराल में पौधे में छिड़क सकते हैं। जब तक आपको प्रभाव नजर नहीं आता।
  • अगर आप चाहते हैं कि पौधे की पत्ती और न मुड़े तो पहले से ही इस उपाय को आजमा सकते हैं।

पानी की कमी से भी पत्तिया मुड़ती है। इस लिए पानी का ध्यान रखे।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: आलू का जादू देखना है तो गुड़हल में 1 आलू का ये उपाय करें, गुच्छो में आएंगे फूल, पत्तियों से ज्यादा फूलों की होगी संख्या

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment