किसानो को मिला विदेश से धान की खेती की आधुनिक तकनीक सीखने का मौका, जानें बजट में किसानों के लिए क्या है विशेष पैकेज-
बजट में किसानों के लिए करोड़ो रु का प्रावधान
किसान देश का पेट भरता है, इस लिए हर केंद्र और सभी राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए जाते है। जिसमें तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का राज्य का बजट पेश करते हुए 29 गैर-डेल्टा जिलों में कर, कुरुवई और सोरनावारी में धान की खेती के रकबे और खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाने के लिए 102 करोड़ रु खर्च करने का प्रवधान रखा। जिसमें किसानों का हित होगा। जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री एम आर के पन्नीरसेलवम ने विधानसभा में कहा कि किसानों को मिलने वाले विशेष पैकेज की चर्चा की। चलिए जानते है इसके बारें में।
किसानों को विशेष पैकेज का लाभ
धान की खेती में किसानों को होने वाले फायदे को देखते हुए धान के उत्पादन को बढ़ाने पर सरकार काम करेगी। जिसमें किसानों को विशेष पैकेज का लाभ मिलेगा। यहाँ पर मशीन से रोपण और गुणवत्ता प्रमाणित बीजों के लिए सब्सिडी मिलेगी। जिससे कम लागत में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किसान कर पाएंगे। इतना ही नहीं किसानों को सरकार धान की खेती के बारें में अधिक जानकारी लेने के लिए विदेश भी भेजेगी। जिससे किसानों को नई चीजे सीखने को मिलेंगी।

यह भी पढ़े- गेहूं के किसान हो तैयार, 17 मार्च से MSP पर होगी गेहूं की खरीदी, 150 रुपए हुआ कीमत में इजाफा
चीन सहित इन देशो में खेती सीखने जायेंगे किसान
खेती का काम अब आधुनिक कृषि यंत्र का इस्तेमाल करके सरलता किया जा सकता है, और कम मेहनत, लागत में अधिक कमाई की जा सकती है। जिसमें पन्नीरसेल्वम का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर यात्रा की व्यवस्था की जायेगी जिससे धान की फसल में उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की सीख मिलेगी। सरकार चाहती है कि किसान भाई नवीनतम तकनीक सीखकर खेती से होने वाली आय वृद्धि कर सके।
जिसके लिए 100 प्रगतिशील किसानों को जापान, चीन और वियतनाम की एक्सपोजर यात्रा पर सरकार भेजेगी। इन सबके लिए 2 करोड़ रुपये आवंटित होंगे। जिससे किसानों को उचित सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े- हाइड्रोपोनिक खेती से 4 गुना पाएं उत्पादन, 50% अनुदान दे रही सरकार, बिना मिट्टी के होगी खेती