इस फसल की खेती से किसान बन जाएंगे मालामाल, बुवाई से खुदाई तक कम लागत में तगड़ा मुनाफा, जाने नाम और काम

इस फसल की खेती से किसान बन जाएंगे मालामाल, बुवाई से खुदाई तक कम लागत में तगड़ा मुनाफा, जाने नाम और काम।

इस फसल की खेती बहुत तगड़े मुनाफे की साबित होती है इसकी खेती में खर्चा भी बहुत कम होता है। इस चीज की डिमांड पुरे साल बाजार में बहुत अधिक होती है। ये चीज सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसको खाने के मसालों में ज्यादा तर इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए ये बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकती है। हम बात कर रहे है हल्दी की खेती की हल्दी की खेती बहुत लाभकारी होती है तो चलिए जानते है हल्दी की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े आदिवासियों को घोड़े जैसी तंदुरस्ती देती है ये पौष्टिक सब्जी, नॉनवेज भी इसके सामने फेल है, जाने नाम और काम

हल्दी की खेती कैसे करें

हल्दी की खेती बहुत फायदे की होती है अगर आप हल्दी की खेती करना चाहते है तो इसकी खेती के बारे में आपको पता होना चाहिए जिससे इसकी खेती करते समय कोई परेशनी नहीं होती है। हल्दी की खेती करने के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है। हल्दी की खेती के लिए गर्म और नम जलवायु अच्छी होती है। इसकी फसल के लिए तापमान 20-30 डिग्री सेल्सियस अच्छा होता है। हल्दी की बुवाई के लिए 4-5 सेमी गहराई में कंदों को कतार में बोना चाहिए। हल्दी के पौधों को तेज धूप से बचाने और मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए पत्तों से ढक देना चाहिए। हल्दी की फसल 8-9 महीने में तैयार हो जाती है।

कितना होगा मुनाफा

अगर आप हल्दी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा होगा क्योकि हल्दी बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है। हल्दी की खेती में, बीज, सिंचाई, उर्वरक, और हार्वेस्टिंग तक में करीब तीस हजार रुपये की लागत आती है। आप प्रति एकड़ हल्दी की खेती से 90 हजार रुपये तक का लाभ कमा सकते है।

यह भी पढ़े खेत बन जाएगा अब ATM मशीन, इस फसल की खेती से बन जाएंगे मालामाल कम खर्चे में पैसा ही पैसा, जाने फसल का नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद