Desi jugaad: दादी ने बताया फल-सब्जी को कीड़े से बचाने का Free का जुगाड़, Video में देखें बगीचे की खतरनाक मक्खी को कैद करने का कारगर नुस्खा

Desi jugaad: दादी ने बताया फल-सब्जी को कीड़े से बचाने का Free का जुगाड़, Video में देखें बगीचे की खतरनाक मक्खी को कैद करने का कारगर नुस्खा।

फल-सब्जी को कीड़े से बचाने का Free का जुगाड़

अगर आपको भी बागवानी का शौक है, घर में फल सब्जी आदि के पौधे लगा रखे हैं तो आपको पता ही होगा कि कभी-कभी फल सब्जी में अंदर से कीड़े निकलते हैं, बाहर से उनमें दाग धब्बे लग जाते हैं, छेद हो जाता है। तो ऐसे में वह हमारे खाने लायक नहीं रह जाते हैं। जबकि हम बड़ी मेहनत से फल सब्जी आदि के पौधे तैयार करते हैं। लेकिन अमरुद जैसे फल में जब अंदर से कीड़े निकलते हैं तो उसका एक कारण होता है कि बाहर से एक मक्खी उसमें डंक मार कर अंदर अंडे दे देती है जिससे वह अंदर से सड़ने लगता है। ऐसा ही सब्जियों में भी होता है।

जैसे की लौकी, तरोई, बैंगन आदि सब्जी में अंदर से कीड़े निकलते हैं तो इसके लिए यहां पर हम आपको एक फ्री का उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे फ्री का जुगाड़ कह सकते हैं। यह उपाय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था तो चलिए आपको वीडियो के माध्यम से दिखाते भी है।

बगीचे की खतरनाक मक्खी ऐसे होगी कैद

इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि आप कीड़ों को कैद कर सकते हैं। जिसके लिए प्लास्टिक की एक बोतल लेनी है। उसमें आपको श्यामा तुलसी को हाथों से थोड़ा सा मसल कर धागे से पत्तियों को बांधकर, कोल्ड ड्रिंक के खाली बोतल में भीतर डालकर धागे की मदद से पत्तियों को लटकाना है। फिर ढक्कन बंद करना है और दोनों तरफ छेंद कर देना है। इसकी महक से बगीचे के कीड़े मक्खी अंदर आ जाएंगे। लेकिन उन्हें बाहर जाने का रास्ता नहीं मिलेगा और वह एक तरह से कैद हो जाएंगे।

ये भी पढ़े- Farming tips: सिर्फ ₹4 के इस सफेद टुकड़े से सब्जी को कीटो से बचाए, जादुई रिजल्ट मिलेगा, हजारों रु की बचत करके लाखों रु कमाए

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एक बुजुर्ग महिला ने आपको कमाल की जानकारी दी है। जिसे बनाने के लिए आप घर में पड़ी पुरानी प्लास्टिक की बोतल और अपने गार्डन से श्यामा तुलसी के पत्ते ले सकते हैं।

ये भी पढ़े-Fertilizer for Lemon: सैकड़ो नींबू से भर जाएगा पौधा, माली की बताई ये खाद डालें, पौधे में नींबू की बारिश हो जायेगी, बोरा भरके तोड़ेंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद