क्या बात है! 1 अप्रैल से सस्ती हो गई बिजली, सिंचाई का खर्चा होगा कम, किसानों को राज्य सरकार ने दिया बड़ा उपहार

किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने बिजली बिल कम करने का फैसला किया है। जिसके बाद सिंचाई का खर्चा कम हो जाएगा। चलिए बताते हैं कितनी राहत मिलने वाली है-

1 अप्रैल से सस्ती हो गई बिजली

गर्मी की शुरुआत हो गई है। ऐसे में कम समय के अंतराल में ज्यादा किसानों को सिंचाई करनी पड़ती है। जिससे बिजली बिल की भी चिंता रहती है। लेकिन अब किसानों को बिजली बिल की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको बता दे की 1 अप्रैल से सस्ती हो गई बिजली।

लेकिन यह लाभ बिहार के किसानों को मिलेगा। जी हां आपको बता दे कि बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा 1 अप्रैल से राज्य में बिजली दरों को बदल दिया गया है। जिससे किसानों को और अन्य भी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सस्ती पड़ेगी। बिजली का बिल काम आएगा। चलिए आपको बताते हैं बिजली की नहीं दरें क्या होंगी और कितने पैसे की छूट मिलेगी।

79 पैसे प्रति यूनिट का फायदा

यहां पर कुल मिलाकर 79 पैसे प्रति यूनिट का फायदा होने जा रहा है। जिसमें जिन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा लिया है। उनको प्रति यूनिट 25 पैसे कम खर्च करने होंगे। वहीं गांव में रहने वाले उपभोक्ताओं को बिजली घरों में 54 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी। जी हां आपको बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों में दो स्लैब बनाया जा रहा है। जिसमें जिनका 50 यूनिट से अधिक खपत होता है उन्हें 54 पैसे प्रति यूनिट की छूट का फायदा होगा। वही स्मार्ट प्रीपेड मीटर वालों को 25 पैसे प्रति यूनिट।

इस तरह कुल मिलाकर 79 पैसे प्रति यूनिट का फायदा यहां पर हो रहा है। जिससे बिजली का खर्चा बहुत कम होने जा रहा है। चलिए जाने प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली की नई दरें।

यह भी पढ़े-सौर ऊर्जा से मुफ्त में होगी खेत की सिंचाई, किसानों को 2.66 लाख रुपए सब्सिडी दे रही सरकार, 1100 किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

बिहार में बिजली की नई दरें

बिहार में बिजली की नई दरे एक अप्रैल से लागू हो गई है। जिसमें कुटीर ज्योति 0 से 50 यूनिट वालों को 7.42 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। वही जिनका 50 यूनिट से ज्यादा है और वह ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो 7.42 प्रति यूनिट उनका रहेगा। वही 1 से लेकर 100 यूनिट शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 7.42 रुपए प्रति यूनिट। लेकिन जिन क्षेत्रों में 100 यूनिट से अधिक से अधिक घरेलू उपभोक्ता है वहां 8.95 प्रति यूनिट रहेगा। इस तरह बिजली उपभोक्ताओं नई दरों के अनुसार बिजली का बिल भरना होगा।

यह भी पढ़े- मधुमक्खी पालन के लिए 80% सब्सिडी, 20 बॉक्स के साथ कई यंत्र दे रही सरकार, कम खर्चे शुरू करें खुद का व्यवसाय, जानिए आवेदन कहां करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद