Gardening tips: पुदीने के पौधे में कर लें ये 3 काम, ढेरों अनगिनत पत्तियां से लद जाएगी पुदीने की बेल बजार से भी खरीदने की झंझट होगी खत्म।
पुदीने के पौधे में कर लें ये 3 काम
आज हम आपको पुदीने के पौधे के लिए कुछ ऐसी बेस्ट टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिनको फॉलो कर के आप अपने गार्डन में लगे पुदीने के पौधे को एकदम घना और हरा भार बना सकते है। अक्सर कुछ लोगों के पुदीने के पौधे में कुछ न कुछ परेशानी बनी रहती है कभी पौधा गल जाता है कभी सुख जाता है या पौधे में ग्रोथ ही नहीं होती है तो उन सभी लोगों के लिए ये टिप्स बहुत फायदेमंद साबित होगी। तो चलिए जानते है पुदीने के पौधे के लिए कौन सी 3 बेस्ट टिप्स है।
1. कैसे लगाएं पुदीने का पौधा
पुदीने का पौधा कटिंग के माध्यम से लगाना सबसे ज्यादा उपयुक्त होता है। इसकी कटिंग 4-6 इंच लंबी होनी चाहिए और नीचे की पत्तियों को तोड़ कर और उसे कुछ देर के लिए पानी में रख दें। फिर इसे गमले की मिट्टी में लगभग 2 इंच की गहराई में लगाकर हल्का दबा दें। पुदीने के पौधे में ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा साबित होता है गोबर की खाद या अंडे के छिलके को मिट्टी में डालने से पुदीने के पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है। शुरुआत में इसके पौधे को रोज़ाना सिर्फ़ 1 घंटे ही धूप में रखना चाहिए।
2. कैसे और कब पानी दें
पुदीने के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। कभी-कभी ज्यादा पानी देने के कारण ही इसकी पत्तियां गलने लगती है इसलिए पुदीने के पौधे में मिट्टी सूखी होने पर ही पानी दें। हल्की नमी नजर आए तो पानी न दें वरना इससे उसकी जड़े गलने लगती है और पौधा मर सकता है और हमेशा पुदीने का पौधा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में ही लगाना चाहिए।
3. पीले पत्तों को हटाते रहे
जब पुदीने के पौधे के निचले पत्ते पीले पड़ने लगें तब उसे काट दें और इसके पौधे में साफ़ सफाई का भी खास ध्यान देना चाहिए। पुदीने के पौधे की पत्तियों की टहनियों को काटते रहना चाहिए जिससे वह साफ रहता। ऐसा करने से पुदीने के पौधे की वृद्धि बढ़ती है और आपका पौधा पहले से कहीं ज़्यादा घना और अनगिनत ढेरों पत्तियों से भर जाता है।