धान की बिक्री करने के लिए तुरंत करें यह काम, नहीं तो नहीं बेंच सकेंगे फसल, 2 दिसंबर से होगी खरीदी

मध्य प्रदेश केवल किसान जो कि एमएसपी पर खरीफ की फसल जैसे कि धान, ज्वार, बाजरा, आदि की बिक्री करना चाहते हैं तो उन्हें फटाफट एक काम करना होगा तभी फसल की बिक्री हो पाएगी, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

2 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीदी

मध्य प्रदेश के वह किसान जिन्होंने धान की खेती की है और फसल की बिक्री एमएसपी पर करना चाहते हैं तो 2 दिसंबर 2024 से धान की खरीदी की जाएगी। जिसमें 20 जनवरी 2025 तक यह खरीदी होगी। वहीं ज्वार, बाजरा के किसान 20 दिसंबर 2024 तक बिक्री कर सकते है। चलिए जाने फसल की कीमत कितनी मिलेगी, और बिक्री करने के लिए कौन सा काम करना होगा।

फसल की कीमत

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए फसल की कीमत क्या मिलेगी।

  • ए ग्रेड धान की कीमत 2320 रुपए प्रति क्विंटल
  • सामान्य धान की कीमत 2300 रुपए प्रति क्विंटल
  • बाजरा की कीमत 2625 रुपए प्रति क्विंटल
  • हाइब्रिड ज्वार की कीमत 3371 रुपए प्रति क्विंटल
  • मालदंडी ज्वार की कीमत 3421 रुपए क्विंटल।

फसल बेचने के लिए करें यह काम

मध्य प्रदेश के किसान अगर समय पर धान की बिक्री करना चाहते है तो पंजीकृत किसान जल्द से जल्द 2024-25 में स्लॉट बुकिंग कराएं। क्योकि स्लॉट बुकिंग की लिंक ओपन हो चुकी है। किसान स्लॉट बुकिंग हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक करा सकेंगे। जब स्लॉट बुक हो जाएगा तब उपज की बिक्री वह अपने चयन किए गए खरीदी केंद्र पर कर पाएंगे। चलिए स्लॉट बुकिंग की जरूरी प्रक्रिया कैसे करनी है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: कड़ाके की ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, अपनाएं ये चंद टिप्स, हरे-भरे पौधे के साथ-साथ बढ़ेगी फूलों की संख्या

स्लॉट बुकिंग करने की प्रक्रिया

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये स्लॉट बुक कैसे होगा।

  • किसानों को स्लॉट बुक करने के लिए ई-उपार्जन की वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आधार से लिंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम दिखाई देगा।
  • जिसमें किसानों को पैसे मिलेंगे।
  • किसान अगर चाहे तो दिए गए बैंक की जानकारी को बदल सकते है।
  • किसान यह काम सहकारी समितियां, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर आदि से करा सकते है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंड में भी मनी प्लांट के पत्ते होंगे बड़े और हरे, ये 5 उपाय करके तो देखें, पत्ते न सड़ने की गारंटी है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद