Desi jugaad: किसान भाई ने लगाया खेत में खाद डालने का जोरदार जुगाड़, घंटों का काम हुआ मिनटों में खत्म, देखें Video
Desi jugaad
जैसा की किसानों के लिए खेती-किसानी करना बेहद मुश्किल है और कभी-कभी तो गांव में जगह-जगह नीलगायों की संख्या भी ज्यादा होती है जो की हमारे फसलों को भी ख़राब कर देती है और सबसे ज्यादा मुश्किल काम खेतों में खाद डालने का होता है। जिससे की इसमें खर्चा भी काफी ज्यादा आता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसका खर्चा भी कम कर सकते है।
इस जोरदार जुगाड़ से करें घंटों का काम मिनटों में खत्म
दोस्तों, इस जुगाड़ के प्रयोग से आपका काम घंटे की जगह मिनट में खत्म हो जाएगा। इस जुगाड़ में आपका ज्यादा पैसा भी नहीं लगेगा और आप मात्रा कबाड़ में पड़ी हुई चीजों से यह खाद डालने का यंत्र बना सकते हैं। जैसा कि खेतों में खाद डालने में अच्छी-खासी मोटी रकम लगती है और यह खेती का सबसे अहम काम है। अगर आप अपने खेतों में खाद नहीं डालेंगे तो आपकी फसल भी अच्छी नहीं होगी। जिससे कि आपको काफी नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में कुछ किसान आम तरीके से खाद डाल लेते हैं, लेकिन जो किसान आर्थिक रूप से सही नहीं होते है वह शानदार जुगाड़ की मदद से आसानी से खेतों में खाद का छिड़काव कर सकते हैं।
किसान भाई ने लगाया जोरदार जुगाड़
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि दो किसान भाई खाद डालते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों किसान भाइयों ने एक लंबा पाइप लिया है और उसे पाइप के ऊपरी हिस्से पर बोतल में खाद डालकर पाइप से जॉइंट किया है और धीरे-धीरे खाद डालते हुए आगे बढ़ रहे हैं।