Buffalo Farming: 2 हजार लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की भैंस का पालन कर होगी तिजोरी तोड़ कमाई बन जायेंगे धन्न सेठ, जानिए इस नस्ल की सम्पूर्ण जनकारी
Buffalo Farming
भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं भैंस की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।
दोस्तों हम बात कर रहे है मेहसाना नस्ल की भैंस के बारे में तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में पूरी जानकारी के बारे में।
कैसे करें मेहसाना नस्ल की भैंस का पालन
अगर आप मेहसाना नस्ल की भैस का पालन करते हैं तो आपको कम समय में ही बेहद ही मुनाफा होगा। दोस्तों, अगर आप इस नस्ल की भैंस का पालन करना चाहते हैं तो आपको इस भैंस के पालन में ज्यादा मेहनत और ज्यादा लागत की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसा की आप आम नस्ल की भैंसों का पालन करते हैं. वैसे ही आप इस नस्ल की भैंस का भी पालन बेहद ही आम तरीके से कर सकते हैं। बस आपको पालन करते समय उनके आहार का पूरा ध्यान रखना होगा और ध्यान रहे कि गौशाला में गंदगी ना हो साफ-सफाई रहे जिससे कि आपके दूध का उत्पादन भी बढ़ता रहेगा।
क्या है मेहसाना नस्ल की खासियत
अगर हम बात करें इस नस्ल की खासियत की तो इस नस्ल की भैंस काले भूरे और स्लेटी रंग की होती है और यही इसकी पहचान है. इस नस्ल की सींग आमतौर पर हसिया के आकार की होती है और मुर्रा भैंस की तुलना में काम घुमावदार होती है। मेहसाना नर के शरीर का वजन लगभग 560 kg और मादा का वजन लगभग 480 kg होता है। यह नस्ल की भैंस दूध उत्पादन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और प्रतिदिन 8 से 10 लीटर तक दूध देती है वही यह ब्यान्त समय में 1800 से 2 हजार लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है।
पालन कर कितनी होगी कमाई
हम आपको बता दें कि मेहसाना नस्ल की भैंस की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा होती है और यह दूध भी अन्य नस्ल की भैंस से ज्यादा देती है, इसलिए पशुपालक भाई इस नस्ल की भैंस का पालन करना बेहद पसंद करते हैं। जिससे कि उनके दूध का भी उत्पादन बढ़ता है. हम आपको बता दें कि मेहसाना नस्ल की भैंस ब्यान्त समय में यह लगभग 1500 से 2 हजार लीटर तक दूध देती है। इस नस्ल की भैंस के दूध में अन्य नस्लों की भैंस के मुताबिक ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही इसके दूध की भी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड होती है। अगर आप 9 महीने भी इस नस्ल की भैंस का अच्छी तरीके से पालन करते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कमा सकते हैं।