इन 2 खूबसूरत पौधों से सजाएं अपना आशियाना घर, फूलों को भी फ़ैल कर देती है इनकी आकर्षित पत्तियां, जाने पौधों के नाम।
2 खूबसूरत पौधों से सजाएं अपना आशियाना
आजकल घर को सजाने के लिए छोटे-छोटे डेकोरेटिव प्लांट्स काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बात रहे जिनको घर में लगाने से घर की रौनक ही दोगुना हो जाती है। ये पौधे दिखने में बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है ज्यादा तर लोग अपने घर में फूल वाले पौधे ही लगाना पसंद करते है लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते है जिनकी पत्तियां फूलों को भी फ़ैल कर देती है इन पौधों की पत्तियां बहुत ज्यादा सुन्दर होती है जो घर की सुंदरता को बढ़ती है इन पौधों को घर में जरूर लगाना चाहिए तो चलिए जानते है कौन से सुन्दर पत्ती वाले पौधे है।
कोलियस का पौधा
कोलियस का पौधा बहुत ज्यादा खुबसूरत होता है इसकी पत्तियां छोटी बड़ी और रंग-बिरंगी बहुत सुन्दर होती है कोलियस के पौधे को मेंटेनेंस की कोई खास जरूरत नहीं होती है और ये साल के 12 महीने हरा-भरा रहता है। आप कोलियस के पौधे को किसी भी मौसम में अपने घर के बगीचे, बालकनी या कही पर भी लगा सकते है। इसके पौधे की देखभाल करना बहुत आसान है और ये आसानी से ग्रो भी हो जाता है। इसके पौधे में फूल भी खिलते है लेकिन ज्यादा तर इसके फूल में किसी की नजर ही नहीं जाती क्योकि इसकी पत्तियां ही इतनी ज्यादा खूबसूरत होती है। इसके पौधे को आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है।
पर्पल हार्ट प्लांट
पर्पल हार्ट प्लांट एक सदाबहार बारहमासी पौधा है इसके नाम में ही इसकी पत्तियां का कलर है ये पौधा बैंगनी रंग का होता है। पर्पल हार्ट प्लांट को घर की क्यारी, गमले, हैंगिंग बास्केट में लगाया जाता है। इसकी बैंगनी रंग की पत्ती दिखने में बहुत सुन्दर होती है इस पौधे में बैंगनी रंग के छोटे-छोटे फूल भी खिलते है। इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इसे घर के अंदर भी रखा जा सकता है। इसे आप आसानी से अपने घर में लगा सकते है इसके पौधे में पानी कम देना चाहिए और कुछ घंटे धूप में रखना चाहिए।