घर में लगाएं ये खुशबूदार फूल का पौधा, इसकी खुशबू से महक जायेगा पूरा मोहला पत्ती से ज्यादा दिखते है फूल, जाने कटिंग से पौधा लगाने तरीका

घर में लगाएं ये खुशबूदार फूल का पौधा, इसकी खुशबू से महक जायेगा पूरा मोहला पत्ती से ज्यादा दिखते है फूल, जाने कटिंग से पौधा लगाने तरीका।

इस फूल की खुशबू से महक जायेगा पूरा मोहला

ये सुंदर फूल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए। क्योकि इस पौधे के फूलों में से बहुत ज्यादा खुशबू आती है जिससे आपका घर तो खुशबू से महकता ही है साथ में आस-पड़ोस के घर में भी इस फूल के खुशबू फैलती है। इसके पौधे में बहुत ज्यादा सुंदर और अनगिनत फूल लगते है। इसके फूल बहुत नाजुक से होते है तोड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ती जमीन में इसके फूल गिर जाते है और जमीन से ही हलके हाथों से फूल उठाना पड़ता है। ये फूल भगवान भोलेनाथ को बहुत ज्यादा पसंद होता है इसके फूल सभी देवी देवता पर चढ़ाए जाते है तो चलिए जानते है कौन सा फूल का पौधा है।

घर में लगाएं ये खुशबूदार फूल का पौधा

आज हम आपको जिस फूल के बारे में बता रहे है उसका नाम हरसिंगार है इस फूल के पौधे को पारिजात के नाम से भी दुनिया भर में जाना जाता है। हरसिंगार के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए इसके पौधे में ढेरों अनगिनत फूल लगते है। इस फूल की खुशबू बहुत ज्यादा अच्छी होती है। हरसिंगार के फूल सफ़ेद रंग के होते है इनके बीच में चमकीला नारंगी रंग होता है। हरसिंगार के पौधे को आप कटिंग से आसानी से ग्रो कर सकते है।

कटिंग से पौधा लगाने तरीका

हरसिंगार के पौधे को आप कटिंग या कलम से आसानी से अपने घर में लगा सकते है। हरसिंगार की कलम लगाने के लिए पुरानी डाल से ही कलम काटनी चाहिए। इसकी डाल से करीब 8-10 इंच लंबी कलम काटनी चाहिए। कलम को पहले किसी छोटे करीब 6-8 इंच के गमले में लगाकर छाँव में रखना चाहिए और दिन में एक बार पानी का छिड़काव कर दें जिससे मिट्टी में नमी बनी रहे। कलम को ऐसे तब तक रखें जब तक कि उसमें 2-4 नयी पत्तियां न निकलने लगे। जब पत्ती आने लगे तो उसके बाद पौधे को ऐसी जगह रखे जहां दिन में कुछ देर धूप आती हो लेकिन सीधी तेज धूप में नहीं रखना है। इसकी मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 परफ्यूम-सी खुशबू देने वाले पौधे, इनकी फूल-पत्ती की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद