Desi jugaad: लोगों ने किसान के इस no.1 जुगाड़ को किया सैल्यूट, खेत में दवाई छिड़कने के लिए बनाया धुआंधार जुगाड़, Video देख हो जायेंगे हैरान
Desi jugaad
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में जैसा कि हमारे भारत देश में खेती किसानी भारी तादाद में की जाती है और हमारा भारत देश खेती किसानी के मामले में बेहद प्रख्यात है, लेकिन खेती किसानी जितना कहने में और देखने में आसान लगती है उतनी होती नहीं है। खेती किसानी करने के लिए बेहद मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है ।
साथ ही हमें खेती किसानी में समय-समय से सिंचाई, खाद देना, निदाई और गुड़ाई करनी होती है और फसल बड़े हो जाते हैं तो उन्हें जानवरों से रक्षा भी करना पड़ता है। साथ ही कई बार हमारी फसलों में कीड़े-मकोड़े भी लग जाते हैं। जिससे कि हमें उन पर दवाई का छिड़काव भी करना पड़ता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे फसल में कई प्रकार के घास आ जाते हैं जिन्हें हटाना बेहद ही मुश्किल काम होता है, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार जुगाड़ लेकर आए हैं जिसे प्रयोग कर आप घास को हटा सकते हैं और आपके फसलों को भी कोई नुकसान नहीं होगा तो आईए देखते हैं या धुआंधार जुगाड़।
खेत में दवाई छिड़कने के लिए बनाया धुआंधार जुगाड़
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किसान भाई ने मात्र 400 रूपए में कैसे मनचाहे घास को हटाने का एक शानदार जुगाड़ अपनाया है। इस जुगाड़ को बनाने के लिए किसान भाई ने अपने पीठ पर पंप टंगे हुए हैं और सामने की तरफ एक तसला है. जिसमें उन्होंने उसमे एक छंद कर नोजल लगाई है। ठीक दूसरी तरफ उन्होंने एक लकड़ी का बास नट से फिट किया है और उसे पकड़े हुआ है। इसे प्रयोग करने के लिए एक बटन दबाता है जिससे की स्प्रे तेजी से निकलता हुआ घास में जाता है. जिससे कि आपके पेड़-पौधों को कोई नुकसान भी नहीं होगा।