Desi jugaad: मात्र 500 रुपए में लाइफ टाइम की मेहनत कम करें ये बीज बोने वाला यंत्र, किसान भाई ने लगाया no.1 जुगाड़, देखें Video
Desi jugaad
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज आपका हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं किसान भाई के एक ऐसे जुगाड़ के बारे में जिसे अपना कर आप भी बेहद ही आसानी से बीज बो हो सकते हैं। जैसा की खेती किसानी हमारे देश में भारी मात्रा में की जाती है और खेती किसानी करने के लिए अच्छी-खासी मोटी कमाई भी लगती है, लेकिन हमारे देश के कुछ किसान भाई तरह-तरह के जुगाड़ से खेती किसानी को आसान बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
साथ ही कहीं ना कहीं हमारे किसान भाइयों की कैसे प्रयास सफल भी हो जाते हैं ऐसे ही इस किसान भाई ने मात्र 525 रुपए में लाइफटाइम टेंशन फ्री का एक जुगाड़ बनाया है इस यंत्र से आप बेहद ही आसानी से और कम समय में बीज बो सकते हैं जिससे कि आपको मेहनत की भी कोई जरूरत नहीं होगी लिए देखते हैं यह वीडियो
किसान भाई ने लगाया no 1 जुगाड़
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि या किसान भाई ने एक यंत्र का प्रयोग कर मक्के का दान जमीन में बोल रहा है हम आपको बता दें कि यह यंत्र 550 रूपए का है। इस यंत्र के द्वारा आप बीजों को बेहद ही आसानी से बो सकते हैं। जैसा कि यह यंत्र में आप देख सकते हैं कि ऊपर की तरफ से मकई का दाना डालेंगे तो वह नीचे तरफ से जमीन के अंदर चला जाएगा।
दोस्तों जैसा कि यह एक स्क्वायर पाइप है और इसमें नीचे की तरफ एक स्प्रिंग लगी हुई है। जिससे कि यह स्क्वायर वाली पाइप का मुंह खुल सके और आगे पीछे हो सके और सबसे जरूरी बात यह है की इसमें पकड़ने के लिए भी बना है। इस यंत्र में ऊपर की तरफ एक टनल टाइप में दिया गया है। जिसमें कि आप बीज डाल सकेंगे और नीचे बुवाई हो जाएगी। इस यंत्र के सहायता से किसान भाई मकई बो रहा है ।