Desi jugaad: काटों के बीच लगे नींबू को तोड़ने के लिए लड़के ने लगाया शानदार जुगाड़, झटपट टूटेंगे ढेरों नींबू Video देख आप भी करें प्रयोग।
Desi jugaad
जैसे की खेती किसानी करना बेहद मुश्किल होता है यह जितना बोलने में आसान दिखता है, लेकिन उतना है नहीं खेती किसानी करने में बहुत सारी मेहनत लगती है. खेती किसानी से जुड़े हुए लोग टिप्स और खेती किसानी के जुगाड़ भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कांटों के बीच लगे हुए नींबू को तोड़ने के लिए शानदार जुगाड़ बनाया है। जिसे देखकर आप भी इस जुगाड़ को घर पर प्रयोग कर सकते हैं हम आपको बता दें कि यह जुगाड़ बड़ा ही आसान है इसमें आपका ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा तो आइये देखते है यह वीडियो।
नींबू को तोड़ने के लिए बनाया शानदार जुगाड़
जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है कैसे किसान भाई ने एक 2 इंच का पाइप लिया है और उसे पाइप को लकड़ी के सहायता से बंधा है। आप देख सकते हैं की पाइप के ऊपरी हिस्से मैं 4 से 5 की लगी हुई है और निचला हिस्सा पैक किया है और वह नींबू को पड़कर खींच रहे हैं जिससे कि नींबू उनके इस पाइप के अंदर टूट कर आ जाता है दोस्तों यह जुगाड़ आप बेहद ही आसानी से घर पर बना कर कांटों के बीच लगे हुए नींबू को तोड़ सकते हैं।