मक्खियां भगाने का देसी जुगाड़, डब्बे में ये मिश्रण डाल कर टाँगे, महक से मक्खियां हो जाएंगी छू-मंतर, Video में देखें कैसे बनाए

मक्खियां भगाने का देसी जुगाड़, डब्बे में ये मिश्रण डाल कर टाँगे, महक से मक्खियां हो जाएंगी छू-मंतर, Video में देखें कैसे बनाए। जिससे आप भी कर सके इसका इस्तेमाल।

मक्खियां भगाने का देसी जुगाड़

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा वायरल वीडियो लेकर आए हैं जिसमें मक्खियां भगाने का जुगाड़ बताया गया है। मक्खियां घर पर भी आ जाती है। वही जो लोग पशुपालन करते हैं उनके गौशाला में भी मक्खियों का भंडार रहता है। इसीलिए आज हम मक्खी भगाने का ऐसा जुगाड़ जानेंगे जिससे आप सभी को मक्खियों की समस्या से राहत मिल जाए। क्योंकि मक्खियां बीमारियां भी फैलाती है। तो चलिए हम जानते हैं मक्खियां भगाने के लिए कौन-सा मिश्रण काम आएगा।

डब्बे में ये मिश्रण डाल कर टाँगे

मक्खियों को भगाने के लिए यहां पर एक घोल का मिश्रण तैयार किया गया है। जिसे डब्बे में भरा जाएगा और उस डब्बे में छेंद करने के बाद इस मिश्रण से ऐसी महक बाहर निकलेगी जिससे मक्खियां दूर होगी। इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास गुलाब जल, नमक, फिनायल की गोलियां, डिटॉल और शैंपू का पाउच होना चाहिए। चलिए जानें मात्रा कितनी लेनी है।

यह भी देखें- FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

Video में देखें कैसे बनाए

इसे बनाने के लिए आपको एक बर्तन लेना है। उसमें चार ढक्कन गुलाब जल, दो ढक्कन डिटॉल, चार चम्मच नमक और 8 से 10 फिनायल की गोली के साथ एक शैंपू के पाउच को फाड़ कर डालना है और अच्छे से मिलाकर डब्बे में भरना है। चलिए वीडियो में देखिए कैसे।

अगर आपको यह उपाय पसंद आया हो तो अन्य लोगों के साथ भी इस लेखक को शेयर करके उन्हें भी मक्खियों से राहत दिला सकते हैं।

यह भी देखें- घर में बनायें ग्रो बैग, 6 रु में होगा काम, गमला-ग्रो बैग की 2 मिनट में छुट्टी, Video में देखें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद