ये खाद करी पत्ते के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद और लाभकारी साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को हरा भरा रखते है। तो चलिए जानते है कौन खाद है।
करी पत्ता का पौधा होगा हरा-भरा
गर्मियों के मौसम में पौधों को देखभाल और अच्छी खाद की काफी जरूरत होती है क्योकि इस मौसम में गर्मी का तापमान बहुत बढ़ा रहता है जिससे पौधे सूखने और मुरझाने लगते है इस मौसम में करी पत्ते के पौधे को हरा भरा रखने के लिए आज हम आपको एक ऐसी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है इस खाद में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है।

यह भी पढ़े गर्मियों में गार्डन की शान बढ़ाएंगे ये 2 फूल के पौधे, फूलों की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने नाम
करी पत्ते के पौधे में डालें ये खाद
करी पत्ते के पौधे में डालने के लिए हम आपको सरसों की खली और छाछ से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है सरसों की खली मिट्टी की संरचना को सुधारती है सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो करी पत्ते के पौधे की वृद्धि में मदद करते है छाछ करी पत्ते के पौधे को स्वस्थ और घना बनाता है साथ ही मिट्टी में अच्छे सूक्ष्मजीवों को भी बढ़ावा देता है जिससे पौधे की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।
कैसे करें उपयोग
करी पत्ते के पौधे में सरसों की खली और छाछ से बनी लिक्विड खाद का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में सरसों की खली के टुकड़े को 12 घंटे के लिए भिगोकर रखना है फिर इसके पानी को छानकर उसमे थोड़ा पानी और एक कप छाछ को मिलाकर करी पत्ते के पौधे में डालना है ऐसा करने से करी पत्ते को पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधा हरा भरा होगा और पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी।