ये खूबसूरत फूल के पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए इनकी सुंदरता से पूरा बगीचा खिलखिला उठता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन पौधे है।
गार्डन की शान बढ़ाएंगे ये फूल के पौधे
अक्सर कुछ लोगों को फूलों के पौधे लगाना बहुत पसंद होता है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिन्हे गर्मियों के मौसम में घर के बगीचे बालकनी या छत में जरूर लगाने चाहिए क्योकि इन पौधों के फूल गर्मियों की धूप में पनपते है इन पौधों को ज्यादा पानी और देखभाल की जरूरत नहीं होती है इन पौधों के फूल दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे घर के बगीच में लगाने है।
बोगनवेलिया का पौधा
गर्मियों के मौसम में बोगनवेलिया का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे को ज्यादा खास देखभाल की जरूरत नहीं होती है ये कम देखभाल वाला पौधा है बोगनवेलिया के पौधे को गर्मी की धूप काफी पसंद होती है इसे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और मध्यम पानी की आवश्यकता होती है बोगनवेलिया के फूल गुलाबी, लाल, बैंगनी, नारंगी, सफेद रंग के बहुत खूबसूरत होते है। इसे आप नर्सरी से लाकर घर में आसानी से लगा सकते है।

कैलिब्राचोआ का पौधा
कैलिब्राचोआ एक खूबसूरत लोकप्रिय सजावटी फूल का पौधा है इसके पौधे में फूल बहुत अधिक मात्रा में खिलते है कैलिब्राचोआ के पौधे को लगाने के लिए पूर्ण धूप वाली जगह की आवश्यकता होती है इसके फूल दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और मनमोहक होते है इसके फूल का रंग बैंगनी, नीला, गुलाबी, लाल, मैजेंटा, पीला, कांस्य, सफेद होता है कैलिब्राचोआ का पौधा गर्मियों के मौसम में घर में जरूर लगाना चाहिए।
