मटर की नंबर 1 टॉप किस्म की खेती से 1 एकड़ में होगा 110 क्विंटल का बंपर उत्पादन, बोरा भरते-भरते और नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे, जाने बेस्ट किस्म।
मटर की नंबर 1 टॉप किस्म की खेती
मटर की खेती किसानों के लिए तगड़े मुनाफे का सौदा साबित होती है क्योकि मटर सिर्फ ठंड के मौसम में खाने को मिलती है जिससे इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है लोग मटर को खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है जिस कारण से लोग इसको ज्यादा मात्रा में खरीद के स्टोर कर के पूरे साल इस्तेमाल में लेते है। आज हम आपको मटर की एक ऐसी टॉप वैरायटी के बारे में बता रहे है जो मटर की खेती करने वाले किसानों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस किस्म की मटर का साइज और वजन बहुत ज्यादा मात्रा में होता है इस मटर की मिठास और स्वाद एकदम लाजवाब होता है। हम बात कर रहे है काशी नंदिनी मटर की खेती की काशी नंदिनी मटर की सबसे बेस्ट क्वालिटी है इसकी एक फ़ली में 7-9 दाने होते है और दाने का साइज बहुत बड़ा होता है जिससे ये बाजार में एक झटके में बिक जाती है। तो चलिए जानते है मटर की इस किस्म की खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें खेती
अगर आप मटर की इस किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशनी नहीं होगी और उत्पादन भी बंपर होगा। काशी नंदिनी मटर की खेती करने के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतली दोमट से चिकनी मिट्टी अच्छी होती है इसकी बुआई मध्य अक्टूबर से नवंबर के बीच करनी चाहिए। इसकी खेती करने के लिए आपको काशी नंदिनी मटर के बीजों का ही चुनाव करना है। इसके बीज आपको बीज भंडार में मिल जायेंगे। इसकी खेती करने के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और अच्छे अंकुरण के लिए बुआई से पहले सिंचाई करनी चाहिए। बुआई के बाद एक या दो बार सिंचाई करनी चाहिए। इसके पौधों को पर्याप्त पानी और खाद देनी चाहिए। काशी नंदिनी मटर की फ़सल बुआई के करीब 60-65 दिनों में तैयार हो जाती है और सबसे खास बात ये है की इस किस्म के पौधे में लगी सभी फलियां एक साथ तैयार हो जाती है इसलिए बार-बार तुड़ाई की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
काशी नंदिनी मटर की खेती के फायदे
- काशी नंदिनी मटर की खेती से प्रति एकड़ में 110-120 क्विंटल तक मटर का उत्पादन मिल सकता है.
- इसकी एक फ़ली में 7-9 दाने होते है.
- काशी नंदिनी मटर का स्वाद एकदम मीठा और लाजवाब होता है और ये वज़नदार होती है
- काशी नंदिनी मटर की फ़सल बुआई के करीब 60-65 दिनों में तैयार हो जाती है जिससे खेत जल्दी खाली हो जाता है.
कितनी होगी कमाई
अगर आप काशी नंदिनी मटर की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत तगड़ी कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि इस मटर की बाजार में बहुत डिमांड होती है। इस मटर में दाने अच्छे भर कर निकलते है इसलिए लोग इसको ज्यादा खरीदना पसंद करते है। एक एकड़ में इसकी खेती से करीब 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई होती है। किसानों के लिए काशी नंदिनी मटर की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।