इस फल की खेती से बदल जाएगी किसानों की तक़दीर, कम लागत-मेहनत में होगी अंधाधुंध कमाई बाजार में है भारी डिमांड, जाने कौन-सा फल है

इस फल की खेती से बदल जाएगी किसानों की तक़दीर, कम लागत में होगी अंधाधुंध कमाई, बाजार में है भारी डिमांड, जाने कौन-सा फल है।

इस फल की खेती से होगी अंधाधुंध कमाई

इस अद्भुत फल की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होगी क्योकि खेती में समय के साथ अपनाए गए नए-नए तरीकों से न केवल किसानों की आमदनी बढ़ती है बल्कि अन्य किसानों के बीच एक खास पहचान भी मिलती है। ज्यादा तर किसान गेहूं धान की खेती करते है लेकिन गेहूं धान की खेती से अब ज्यादा कुछ खास मुनाफा नहीं मिलता है अगर आप भीड़ से हटके अच्छे मुनाफा वाली खेती की तलाश में है तो आपके लिए इस फल की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद है। इस फल की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है रसभरी की खेती की । तो चलिए जानते है रसभरी की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े धान की पराली जलाने की झंझट होगी खत्म, पराली से इस तरह बनाए खाद, गोबर-पोटाश की खाद की भी होगी इसके आगे फेल, जाने विधि

रसभरी की खेती

अगर आप रसभरी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जनना होगा जिससे आपको इसकी खेती करने में कोई परेशनी नहीं होगी। रसभरी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा अच्छी रहती है मिट्टी का PH मान 6.5 से 6.7 के बीच होना चाहिए। इसके पौधों को बीज के माध्यम से लगा सकते है रसभरी के पौधों को ज़मीन से 20-25 सेंटीमीटर ऊंची क्यारियों में लगाना चाहिए क्योकि इसकी बेल बहुत ज्यादा फैलती है। रसभरी का पौधा 3 महीने तक लगातार फल देता है। इसके पौधे में गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए।

कितनी होगी कमाई

रसभरी की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है अगर आप इसकी खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी। इसकी खेती में सबसे ज्यादा खास बात ये है की रसभरी की खेती में अन्य फसलों के बराबर जितनी मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है। प्रति एकड़ में इस फसल की से खेती से लगभग 1 से 1.5 लाख रूपए की कमाई आराम से होती है।

कितनी आएगी लागत

अगर आप रसभरी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती में बहुत ही ज्यादा कम लागत आएगी। एक एकड़ में रसभरी की खेती करने के लिए करीब 25 से 26 हजार का खर्चा आता है। क्योकि रसभरी की खेती में खाद, संचाई, बीज, देखभाल, मजदूर की मजदूरी जैसे अन्य चीजों का खर्चा होता है। रसभरी की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़े गेहूं-चावल नहीं इस पत्ते की खेती से होगी मोटी कमाई, कीट-फंगस लगने का भी डर नहीं लागत-मेहनत भी बेहद कम, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद