Agricultural Tips: 15 जनवरी से फरवरी के मध्य में करें इन 2 बेल वाली सब्जियों की खेती, मंडी में है तगड़ी डिमांड, जाने नाम

On: Sunday, January 12, 2025 8:00 PM
Agricultural Tips: 15 जनवरी से फरवरी के मध्य में करें इन 2 बेल वाली सब्जियों की खेती, मंडी में है तगड़ी डिमांड, जाने नाम

किसानों के लिए ये 2 बेल वाली सब्जियों की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इनकी डिमांड बाजार में खूब अधिक मात्रा में होती है। तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।

जनवरी-फरवरी में करें ये 2 सब्जियों की खेती

Agricultural Tips-सर्दियों के मौसम में ये बेल वाली सब्जियों की खेती जरूर करनी चाहिए। क्योकि इनकी मांग मंडी में खूब होती है। 15 जनवरी से फरवरी के मध्य तक का समय इन सब्जियों की बुवाई के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इनकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और कम दिनों में पूरी हो जाती है। आप इन सब्जियों की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है कद्दू और गिलकी की खेती की तो चलिए जानते है इनकी खेती कैसे की जाती है।

कद्दू की खेती

सर्दियों के मौसम में आप बेल वाली सब्जियों में कद्दू की खेती कर सकते है। कद्दू की खेती बहुत लाभकारी होती है कद्दू की खेती के लिए दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है कद्दू की फसल साल में दो बार लगाई जाती है पहली फसल जनवरी से फरवरी के मध्य में और दूसरी जून से अगस्त के बीच लगाई जाती है। एक एकड़ में इसकी खेती करने से करीब 100 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: फरवरी आने से पहले ही अपराजिता के पौधे में डालें ये खाद, ढेरों फूलों से लद जाएगी बेल माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

गिलकी की खेती

15 जनवरी से फरवरी के मध्य में आप गिलकी खेती भी कर सकते है। किसानों के लिए गिलकी की खेती फायदे का सौदा होती है। गिलकी की खेती के लिए रेतीली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसकी बुवाई के लिए उन्नत किस्म के बीजों का चुनाव करना चाहिए। बीजों को डेढ़ या दो सेंटीमीटर की गहराई में बोना चाहिए। बुवाई के बाद गिलकी की फ़सल करीब 60 से 70 दिन में तैयार हो जाती है। एक एकड़ में इसकी खेती करने से करीब 2 से 3 लाख रूपए तक की कमाई हो सकती है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े किसान भाई ठंड के दिनों में करें इस सब्जी की खेती, कम लागत में बरसेगा छप्परफाड़ धन मार्केट में है खूब मांग, जाने नाम

Leave a Comment