अपराजिता के पौधे को ठंड के इस मौसम में हरा-भरा और फूलों से लदा हुआ देखना चाहते है तो आप इस लखे में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते है। ये खाद अपराजिता के पौधे के लिए बहुत फ़ायदेमदं होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
ढेरों फूलों से लद जाएगी अपराजिता की बेल
अपराजिता का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके नीले फूल भगवान शिव को बहुत ज्यादा प्रिय होते है। इसके फूल दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षित होते है। इसके पौधे को वास्तु के अनुसार बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। ठंड के मौसम में इस पौधे को देखभाल और अच्छी खाद की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो इस पौधे को फूलों से भर देती है और ठंड से बचाती है। इस खाद को फरवरी आने से पहले ही अपराजिता के पौधे में डालना है जिससे फरवरी में पौधा फूलों से लदा हुआ दिखेगा तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

अपराजिता के पौधे में डालें ये खाद
फरवरी आने से पहले ही अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको गाय के गोबर के उपले की राख के बारे में बता रहे है। गोबर के उपले की राख पौधे को कीड़ों से बचाती है और पौधे में फूलों की पैदावार को भी कई गुना बढ़ाती है। गोबर के उपले की राख में कई तत्व के गुण होते है जो अपराजिता के पौधे को ठंड से बचाते है गर्मी देते है। इस मौसम में राख आपको आसानी से घर में या घर के आस पास कही भी आसानी से मिल जाएगी। गोबर के उपले की राख का उपयोग अपराजिता के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में गाय के गोबर के उपले की राख का उपयोग ठंड में बहुत फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले एक लीटर पानी में राख को घोलकर मिला लें फिर अपराजिता के पौधे में छिड़काव करें और पौधे की मिट्टी में भी राख को डालें। ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलते है और कीट रोग से भी बचाव होता है और पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाती है।