Cow farming: घर में ही खोलना है ATM तो करें इस सुपर गाय का पालन देती है बाल्टी भर-भरकर दूध, घर बैठे बन जायेंगे लाखों के मलिक, जानिए इस नस्ल के बारे में

Cow farming: आज हम आपको बताने वाले हैं गाय की एक ऐसी नस्ल के बारे में जो प्रतिदिन देती है 70 लीटर दूध साथ ही इस नस्ल की गाय का पालन कर आपके घर में होगी पैसों की बारिश तो आईए जानते हैं इस नस्ल के बारे में।

Cow farming

हमारा भारत देश कृषि प्रधान के साथ-साथ पशु प्रधान भी है इसलिए इस देश में कई सारे लोग पशुपालन भी करते हैं। देश के ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन कमाई का सबसे बड़ा सूत्र माना जाता है सरकार भी दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को गाय पालन करने के लिए प्रोत्साहन करती है इसको लेकर कई सारी योजनाएं भी चलाई जा रही है डेरी उद्योग के लिए नाबार्ड की तरफ से भी किसानों को सहायताएं दी जा रही हैं ।

यह नस्ल की गाय देती है प्रतिदिन 70 लीटर दूध

अगर आप इस नस्ल की गाय का पालन करते हैं तो आपके घर दिन दोगुनी रात चौगुनी कमाई होगी। हम आपको बता दे कि इस गाय का नाम गिर है गिर गाय का पालन बहुत से से लोग इसलिए भी करते हैं, ताकि उनके दूध का उत्पादन अच्छा हो सके और गिर नस्ल की गाय का पालन बेहद अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह ज्यादा दूध उत्पादन में सहायक होती है। गिर नस्ल की गाय प्रतिदिन 12 लीटर दूध देती है. जिससे कि आपको बेहद मुनाफा होने वाला है और बाकी नस्ल की गायों से ज्यादा गिर नस्ल की गाय के दूध में ज्यादा प्रोटीन-विटामिन पाए जाते हैं. इसी कारण से मार्केट में इसके दूध की डिमांड काफी ज्यादा होती है।

यह भी पढ़े दुधारू पशु देंगे बाल्टी भर के दूध खिलाएं ये चीजे, पशुपालकों की बढ़ जायेगी आमदनी

जैसे कि हम आम नस्ल की गायों का पालन करते हैं, लेकिन हम उससे ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते है अगर हम गिर नस्ल जैसी अच्छी गाय का पालन करते है तो हमको बेहद मुनाफा होने वाला है बस आपको इसके आहार का बेहद ध्यान रखना होगा अगर आप इस नस्ल की गाय को समय-समय से आहार नहीं देंगे तो यह दूध भी नहीं दे पाएगी जिससे कि आपके दूध उत्पादन में असर पड़ सकता। जिससे कि आपके मुनाफे पर भी असर पड़ सकता है।

कैसे करें पहचान

गिर गाय का पालन करना बेहद आसान है इसलिए ज्यादातर ठंडी और साफ जगह में रखना होता है। अगर हम इस गाय की पहचान के बारे में बात करें तो यह गाय गहरी लाल भूरे और सफेद चमकदार रंग की होती है इसके कान लंबे होते हैं. माथे में एक उभर होता है. वही. सींग पीछे की तरफ मुड़े होते हैं. इसका आकार माध्यम से लेकर बड़ा होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता सही होने के कारण यह गए काम बीमार होती है। गिर नस्ल की गाय का वजन 386 किलो होता है साथ ही इसकी ऊंचाई की बात करें तो इसकी ऊंचाई 120 cm होती है। इस नस्ल के नर गिर गाय का वजन 550 किलो और इसकी ऊंचाई 137 cm होती है।

कितना होगा मुनाफा

गिर गाय एक भारतीय नस्ल होने के साथ-साथ ज्यादा दूध देने वाली नस्ल भी है गिर गाय की कीमत 50 हजार से 1 लाख होती है। यह कीमत गिर गाय की दूध देने की क्षमता स्वस्थ, उम्र और स्थान पर निर्भर करता है. इस नस्ल की गाय के दूध की डिमांड बाजार में साल के 12 महीने रहती है और इसके दूध की कीमत बाजार में 100 लीटर है. जिससे कि आपको बेहद मुनाफा होने वाला है।

यह भी पढ़े 1 लाख में बिकती है एक भेड़, खजाने से भर देगी घर, जानिये इसका नाम और खासियत