नारियल काटने की मशीन ने मचाया तहलका, पेड़ में चढ़कर फटाफट तोड़ देगी नारियल, नारियल के किसानों में दौड़ी खुशी की लहर

नारियल काटने के लिए अब पेड़ों पर चढ़ने नहीं पड़ेगा। ये AI मशीन फटाफट नारियल काट देगी। चलिए आपको बताते हैं चार युवाओं ने कैसे नारियल काटने की मशीन बना दी है-

नारियल काटने की समस्या

नारियल कटाई की समस्या किसानों के बीच बहुत आ रही है। जिससे नारियल काटने वालों की संख्या भी कम हो रही है। लेकिन खेती के कई काम आसान करने के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र आ गए हैं। जो किसानों की मदद करते हैं। हर काम को कम समय में बिना मेहनत के पूरा कर देते हैं, और मजदूरों की जरूरत भी नहीं पड़ती। ऐसे ही अब नारियल काटने की मशीन आ गई है। आपको बता दे कि केरल में नारियल के पेड़ों से नारियल काटने वाले किसानों की संख्या घट रही है।

लेकिन अब इस समस्या का उपाय मिल गया है। दरअसल, कोझिकोड के 4 युवाओं ने एक AI संचालित मशीन बनाई है, जो की नारियल की फसल काटने का काम आसान कर देगी। चलिए आपको इस मशीन का नाम और खासियत बताते हैं।

नारियल काटने की मशीन

AI से चलने वाली नारियल काटने की यह मशीन अर्ध स्वचालित है। लेकिन जल्द ही इसे पूर्ण स्वचालित बना दिया जाएगा। इस पर अभी और काम चल रहा है। लेकिन कई किसान इसे इस्तेमाल करते हुए देख चुके हैं, और इससे बेहद खुश है। उनका कहना है कि यह मशीन उनके काम को बहुत आसान कर देगी। इस मशीन का नाम कोको-बॉट है, जो की अन्य नारियल काटने की मशीनों से बेहतर मानी जा रही है। इसे एक किसान चला सकता है।

कोको-बॉट मशीन के संस्थापक अशिन पी. कृष्णा है, जिन्हे 5 साल पहले यह आइडिया आया था। जब उन्होंने नारियल के पेड़ देखे थे, तो उन्हें लगा कि नारियल काटने के लिए मशीन बनाना चाहिए और फिर उस काम में जुट गए और आज उन्होंने कर दिखाया। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने भी इन बुद्धिमान युवाओं की आर्थिक मदद की है।

यह भी पढ़े-फ्री में होगी खेत की सिंचाई और खाते में आएंगे पैसे, 30 लाख किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पंप, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा

सरकार ने की मदद

नारियल काटने का काम आसान करने वाली यह कोको-बॉट मशीन बहुत ही शानदार है। इसीलिए नाबार्ड और सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट दिया है और उनकी आर्थिक मदद करने का ऐलान भी किया है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रियाज मोहम्मद है, उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट को समर्थन देने से उन्हें बहुत खुशी है। किसानों को इससे भारी मदद होगी। आपको बता देगी इस टीम ने पहले हैकाथन में अपना इनोवेशन पेश किया था और वहां पर उसे पसंद भी किया गया। इस तरह उनकी सफलता की गाड़ी चल पड़ी है।

यह भी पढ़े- बकरी पालक के ख़ुशी का ठिकाना नहीं, दुनिया की सबसे छोटी बकरी के नाम दर्ज हुआ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखे Video में उसकी लंबाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद