कॉकरोचो ने घर में मचा रखा है आतंक, तो लगाएं घर में ये पेड़-पौधे, एक बार अपना लिया ये रामबाण नुस्खा तो दूर-दूर तक नहीं दिखेगा एक भी कॉकरोच

कॉकरोचो ने घर में मचा रखा है आतंक, तो लगाएं घर में ये पेड़-पौधे, एक बार अपना लिया ये रामबाण नुस्खा तो दूर-दूर तक नहीं दिखेगा एक भी कॉकरोच

नीम का पौधा

दोस्तों यदि आपके घर में भी नीम का पौधा लगा है तो आप इससे काफी ज्यादा फायदे में है। नीम का पौधा कॉकरोच को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। नीम की कड़वी सुगंध से कॉकरोच घर के आस-पास भी नहीं भटकते हैं। साथ ही यदि आपके घर में कॉकरोच आतंक मचा रहे हैं तो आप नीम का पौधा घर में लाकर लगा सकते हैं जिससे आपको काफी ज्यादा लाभ मिलेगा और इससे आपके घर में कॉकरोच चींटी या फिर और कोई कीड़ा मकोड़ा घर में नहीं प्रवेश कर पाएगा।

कॉकरोचो ने घर में मचा रखा है आतंक

यह भी पढ़ें Gardening Tips: चींटी हो या कीड़े-मकोड़े पौधों को छू भी नहीं पायेगा कोई, घर में रखी इन 5 चीजों से बनाये घेरलू कीटनाशक, बिना नुकसान के होगी तगड़ी पैदावार

लहसुन का पौधा

दोस्तों लहसुन का पौधा भी घर में लगा होने से कॉकरोच घर में नहीं आते हैं क्योंकि लहसुन की सुगंध बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग होती है। लहसुन की सुगंध सूंघकर घर में कॉकरोच आने की हिम्मत नहीं करते हैं। साथ ही यदि आपके घर में कॉकरोच होने गंदगी फैला रखी है तो आप घर में लहसुन का पौधा लगा सकते हैं। इसकी सुगंध से कॉकरोच आपके घर के आस-पास भी नहीं दिखाई देंगे और आप आसानी से कॉकरोच से छुटकारा पा लेंगे।

कैमोमाइल का पौधा

दोस्तों के मोबाइल का पौधा कैमोमाइल का पौधा काफी लोगों ने इसका नाम नहीं सुना है, लेकिन यह काफी ज्यादा फायदेमंद पौधा माना जाता है। यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास कर आता है। साथ ही कैमोमाइल का पौधा घर में लगा होने से कई कीड़े मकोड़े आपके घर से दूर रहते हैं। साथी कॉकरोच को कैमोमाइल का पौधा बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है जिससे वह आपके घर के अंदर कभी भी नहीं आते हैं।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: गुड़हल के पौधों में सैकड़ों फूलों की बरसात कर देगा ये आईडिया, घर पर तैयार कीजिये ये केमिकल फ्री खाद, गार्डन में हो जाएगी फूलों की बौछार

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment