Gardening Tips: चींटी हो या कीड़े- मकोड़े पौधों को छू भी नहीं पायेगा कोई, घर में रखी इन 5 चीजों से बनाये घेरलू कीटनाशक, बिना नुकसान के होगी तगड़ी पैदावार
Gardening Tips
कुछ लोगों को घर पर पेड़ पौधों की बागवानी करने का काफी ज्यादा शौक होता है। लोग अपने गार्डन में फूलों, सब्जियों और फलों की बागवानी करते हैं और कई बार मार्केट से कीटनाशक लेकर आते हैं जिनमें कई केमिकल मिले होते हैं। इन कीटनाशक का इस्तेमाल करने से हमारे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंच जाता है।
हमें अच्छी रिजल्ट्स नहीं मिल पाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घरेलू कीटनाशक बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके पेड़ पौधे में कभी भी कीड़े मकोड़े नहीं लगेंगे और साथ ही आपके पेड़ पौधे बहुत ही अच्छी ग्रोथ करना शुरू हो जाएंगे। आईये जानते हैं आपको यह घरेलू कीटनाशक कैसे अपने घर पर तैयार करना है।
ऐसे बनाएं घेरलू कीटनाशक
दोस्तों इस कीटनाशक को बनाने के लिए सबसे पहले आपको किचन में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करना है। इस कीटनाशक को तैयार करने के लिए आपके पास हरी मिर्च, अदरक, प्याज, लहसुन और गुड़ होना आवश्यक है जिसमें 4 से 5 हरी मिर्च, एक अदरक का छोटा टुकड़ा और एक प्याज एक लहसुन लेकर इन्हें आपको अच्छे से काट लेना है। उसके बाद आप इन्हें मिक्सर में पीसना शुरू कर दीजिए। इसके बाद आपको इन्हें बारीक पीस लेना है और उनकी चटनी बना लेनी है। इस घरेलू मिश्रण के साथ आपको उतनी ही मात्रा में गुड़ भी लेना होगा।
आपको इन दोनों को अच्छी तरह से मिलकर रख लेना है फिर आपको एक हफ्ते बाद इसके मिश्रण को एक सूती कपड़े या छन्नी की मदद से आपको इस मिश्रण को छान लेना है। उसके बाद आपको इसके कीटनाशक को इसमें बोतल में भरकर 15 से 10 दिनों के बीच इसका पेड़ पौधों पर छिड़काव करना है जिसके बाद आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा और यह तरीका आपके पेड़ पौधों से कीड़े मकोड़े को दूर रखेगा।