एक मुट्ठी आटा चूहों का करेगा काम तमाम, खुद ब खुद घर से निकल जाएंगे चूहे, जानिए क्या है यह चमत्कार

चूहे अगर आपके घर में या अनाज भंडारण में, दुकान में आतंक मचा रहे हैं तो चलिए आपको एक सरल उपाय बताते हैं जिसमें ₹1 बिना खर्च किये, घर में रखे चीजों से आप चूहे को भगा सकते हैं। इससे चूहे अपने आप घर से बाहर निकल जाएंगे-

चूहा की समस्या

चूहा की समस्या किसे नहीं होती। चाहे कोई किसान हो, व्यावसायिक हो, या घरेलू व्यक्ति हो, चूहे हर जगह लोगों को परेशान करके रखते हैं। अगर किसान के खेत में या अनाज भंडारण में चूहे पहुंच जाते हैं तो नुकसान करते हैं। घर की अलमारी में चूहा घुस जाते हैं तो कपड़े खा लेते हैं। चूहा कंप्यूटर के तार को कुतर देते हैं। जिससे महंगा नुकसान हो जाता है। इसलिए आज हम इस लेख में चूहे भगाने के सरल उपाय बताने जा रहे हैं। इससे इंसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

लेकिन चूहे आपके घर से अपने आप बाहर निकल जाएंगे और लौटकर नहीं आएंगे। तो चलिए आपको इस उपाय को बनाने का इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।

यह भी पढ़े- तुलसी का पौधा सर्दियों में नहीं सूखेगा, चुटकीभर ये सफेद चीज पानी में मिलाकर डालें, बरगद जैसा घना होगा पौधा

चूहे भगाने का उपाय

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार चूहे भगाने का उपाय जाने-

  • यहां पर हम चूहे भगाने के लिए आटे का एक मिश्रण तैयार करेंगे।
  • जिसमें सबसे पहले हम आटा लेंगे।
  • उसमें चीनी, घी, डिटर्जेंट पाउडर, फिनायल का पाउडर मिलाकर गूंद लेना है।
  • इन सब चीजों का एक जबरदस्त मिश्रण तैयार होगा।
  • फिर इससे छोटी-छोटी गोलियां बनाना है।
  • इन गोलियों को उस जगह पर रखना है। जहां पर चूहों का आना जाना हो।
  • चूहे इन गोलियों को खाएंगे और उन्हें तेज की प्यास लगेगी। इसके लिए वह पानी ढूंढने के लिए घर से बाहर निकलेंगे।
  • आपके यहां पर यह ध्यान रखना है कि घर में नीचे पानी नहीं रखे। नहीं तो चूहे पानी पीकर खुद की जान बचा सकते हैं। अगर वह घर के बाहर जाते हैं तो लंबे समय तक उनके गले में इसकी खराश रहती हैं। इस तरह चूहा भगाने का यह शानदार उपाय है।

यह भी पढ़े- Agricultural Tips: लहसुन-प्याज का कंद बड़ा-बड़ा चाहते है तो डालें ये 4 खाद, फटाक से दिखेगा असर, जानें खाद का नाम और इस्तेमाल के लिए मात्रा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद