सर्दी में अगर तुलसी के पौधे को सूखने से बचाना चाहते हैं, पौधे को घना करना चाहते हैं तो चलिए आपको इस लेख में सस्ता सरल उपाय बताते हैं-
तुलसी के पौधे की देखभाल
तुलसी का पौधा में कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जिसे नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने-
सबसे पहली बात तो पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। जहां पर बढ़िया पूरे दिन की धूप आती हो।
सर्दियों में पाला-कोहरा से बचाने के लिए तुलसी को रात के समय ढक कर रखना चाहिए।
सर्दी में ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। ज्यादा पानी देने से फंगस की समस्या भी आ जाती है और जड़े गलने लगती है। सर्दी की वजह से पौधे सूख जाता है।
तुलसी का पौधा उस मिट्टी में लगाना चाहिए जो की हल्की रेतीली हो, अपने बगीचे की मिट्टी में लगाए तुलसी ज्यादा बेहतर होगा।
तुलसी की सूखी टहनियों को काट देना चाहिए।
जनवरी में ना करें ये काम
अगर आपने तुलसी का पौधा लगाया हुआ है तो दिसंबर और जनवरी के महीने में आपको एक काम नहीं करना है वह है कि मंजरी यानी कि जो बीज लगे रहते हैं उन्हें नहीं तोड़ना है। तुलसी के पौधे में लगे बीज होली से दिवाली के बीच में तोड़ सकते हैं आने वाले महीने फरवरी में भी तोड़ सकते हैं, लेकिन दिवाली के बाद जैसे कि दिसंबर और जनवरी में कभी मंजरी नहीं तोड़ना चाहिए। इसके अलावा कटिंग भी नहीं करनी चाहिए नहीं तो फंगस लग जाता है सर्दी में कटिंग करने से।
तुलसी में डालें चुटकी भर यह सफेद चीज
जिस चुटकी भर चीज की हम बात कर रहे हैं वह खाने वाला चूना है। जिसे पान के दुकान से लिया जा सकता है। ₹5 का यह चूना लेना है और सिर्फ चुटकी भर आधा लीटर पानी में अच्छे से मिलाकर तुलसी की जड़ों में मिट्टी में डाल देना है। इसके अलावा नीम की खली भी डालना है। आधा लीटर पानी में नीम खली मिलाकर मिट्टी में डालना है। मात्रा की बात करें तो आधी मुट्ठी से भी।
यह भी पढ़े- अंडा भगाएगा नीलगाय जैसे जंगली जानवरों को, जानिए खेत की सुरक्षा के लिए अंडे का फंडा