Business Idea: खेती से जुड़े ये 3 बिजनेस करें पैसों की होगी बरसात, रोजाना होगी कमाई, खेती का खर्चा भी होगा कम

Business Idea: खेती से जुड़े ये 3 बिजनेस करें पैसों की होगी बरसात, रोजाना होगी कमाई, खेती का खर्चा भी होगा कम।

खेती से जुड़े व्यवसाय

नमस्कार किसान भाइयों आज हम इस लेख में आपको कुछ व्यवसाययों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो की खेती किसानी से जुड़े हुए हैं। इन्हें गांव में रहकर किया जा सकता है और अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। खेती में भी फायदा उठाया जा सकता है। इन व्यवसाय को करने के लिए सरकार भी मदद कर रही है। अच्छी खासी सब्सिडी के साथ लोन भी दे रही है तो चलिए आपको तीन व्यवसाय ऐसे बताते हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता है मगर उनके फायदे से अनजान है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

इन 3 व्यवसायों से होगी कमाई

नीचे लिखे तीन बिंदुओं के आधार पर खेती से जुड़े तीन व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

  • सबसे पहले हम बात करेंगे की आटा चक्की यूनिट लगाने की, जिसमें अच्छा खासा फायदा है। यहां पर किसान गेहूं का आटा पीस कर, मसाले पीस कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए पूरा दिन काम करने की भी जरूरत नहीं है। दिन के कुछ घंटे आप खेत से खाली होकर मशीन लगाकर आसपास के लोगों का आटा पीस कर रोजाना हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं। आटा चक्की के व्यवसाय में मुनाफा इसलिए है क्योंकि हर दिन इससे कमाई होती है हमेशा डिमांड में रहने वाला व्यवसाय है।
  • दूसरे व्यवसाय की बात करें तो मुर्गी पालन में भी अच्छा फायदा है। पोल्ट्री फार्म खोलकर तगड़ी कमाई की जा सकती है। मुर्गी के साथ-साथ अंडे भी बेंच सकते हैं। देसी मुर्गियों के अंडों की कीमत और ज्यादा मिलती है। बस आपको मुर्गी के सेहत का ध्यान रखना पड़ेगा। रोग बीमारी से बचाव करना पड़ेगा। पोल्ट्री फार्म शुरू करने के लिए कई प्रकार की सब्सिडी मिल रही है। बैंक में सस्ते ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है।
  • किसानों के लिए पशुपालन यानी की डेरी फार्म का व्यवसाय भी अच्छा है। दूध के साथ-साथ उन्हें गोबर भी मिलेगा। जिससे वह खाद बना सकते हैं। अगर डेरी फार्म खोलना चाहते हैं तो गाय का पालन करना बेहतर होगा। गाय के पालन के लिए भी कई प्रकार के सब्सिडी के साथ-साथ बोनस भी किसानों को मिल रहा है। गाय के दूध घी की कीमत अधिक मिलती है। गोबर से खाद बनाकर जैविक तरीके से खेती कर सकते हैं। गाय के आहार का पैसा ही मध्य प्रदेश में मिल रहा है।

यह भी पढ़े-25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद