यूट्यूब से मिले बिजनेस आइडिया ने इंजीनियर की बदल दी जिंदगी, आज अमेरिकन नस्ल के पिग पालन से हो रही लाखों की कमाई

यूट्यूब से मिले बिजनेस आइडिया ने इंजीनियर की बदल दी जिंदगी, आज अमेरिकन नस्ल के पिग पालन से युवक कमा रहा है लाखो रूपए। आइए जानते है। आज हम आपको ऐसे इंजीनियर की कहानी बताने जा रहे हैं जिनका नाम प्रदीप कुमार है इन्होंने सूअर पालन करके इससे बड़ा बिजनेस बना लिया और आज वह हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। आईए जानते हैं कैसे।

यूट्यूब से मिला आइडिया

प्रदीप कुमार को पिग फार्मिंग का आईडिया यूट्यूब से मिला था। इसके बाद इन्होंने यहां से पूरी जानकारी लेकर पिग फार्मिंग शुरू कर दी। धीरे-धीरे करके इन्होंने पिग फार्मिंग को अपना बिजनेस बना लिया। आज यह इंजीनियर लाखों रुपए की कमाई इस पिग फार्मिंग से कर रहा है।

छोड़ी इंजीनियर की नौकरी

फिरोजाबाद शहर के कंट्री गांव के निवासी इंजीनियर प्रदीप कुमार एक अच्छी कंपनी में जॉब करते थे उसे दौरान इनको पिग फार्मिंग का आईडिया यूट्यूब से मिला इसलिए उन्होंने इस बिजनेस को करने के लिए नौकरी छोड़ दी। आज वह इस बिजनेस के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं।

यह भी पढ़े: रबी की फसल में मिश्रित खेती को दे बढ़ावा कमाई के साथ-साथ मिट्टी में भी होगा सुधार, जाने क्या है मिश्रित खेती

लागत कितनी आई

इनका कहना है कि जब इन्होंने बिजनेस शुरू किया था तब इनको खूब ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ी। विदेशी नस्ल के इस सूअर को खरीदने के लिए एक सूअर पर लगभग ₹12000 का खर्चा आया। इतना ही नहीं इस इंजीनियर ने सरकारी योजनाओं का फायदा उठाते हुए इस बिजनेस की शुरुआत की और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उनको लगभग 30 लाख खर्चा आ गया।

पिग फार्मिंग से कमाई

इंजीनियर प्रदीप कुमार का कहना है कि इस बिजनेस से उनको लगभग 30 से 40% की कमाई हो रही है। उन्होंने जितने भी सुरों का पालन किया है उन सभी सिरों को वह नॉर्थ ईस्ट, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड जैसे बड़े राज्यों में बेचते हैं इससे इनका अच्छे ग्राहक प्राप्त होते हैं। इस प्रकार वह इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: गेहूं में पीलापन नजर आना है खतरे की घंटी, बड़वार होगी प्रभावित, जाने इसको रोकने के उपाय

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद