Poultry Farming: 200 अंडे देने वाली इस नस्ल की मुर्गो का पालन कर बंपर कमाई बन जायेंगे धन्ना सेठ, जानिए कौनसी है यह नस्ल
Poultry Farming
भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं मुर्गी की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।
दोस्तों हम बात कर रहे है सोनाली नस्ल की मुर्गी के बारे में तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में पूरी जानकारी के बारे में।
कैसे करें सोनाली नस्ल की मुर्गी का पालन
दोस्तों अगर आप इस नस्ल की मुर्गी का पालन करना चाहते हैं तो आपको इस मुर्गी पालन में ज्यादा मेहनत और लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बेहद ही कम समय में और आसानी से इस नस्ल की मुर्गी का पालन कर सकते हैं। आपको इस नस्ल की मुर्गी का पालन करते समय एक विशेष बात का ध्यान रखना होगा। पालन करते समय आप जिस जगह पर इस नस्ल की मुर्गी का पालन कर रहे हैं. उस जगह की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें और इसके आहार का भी ध्यान रखना होगा। साथ ही आपको मुर्गियों को समय-समय पर आहार देना होगा। जिससे कि आपका पालन में कोई रुकावट ना आ सके।
होगा बंपर मुनाफा
जैसा कि दोस्तों आप बेहद ही कम समय में सोनाली नस्ल की मुर्गी का पालन कर लाखों के मालिक बन जाएंगे। हम आपको बता दे कि इस नस्ल की चिकन की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड होती है यह बाजार में 200 से 500 रुपए किलो तक बिकती है. साथ ही इसके अंडे की भी काफी ज्यादा डिमांड होती है. यह नस्ल की मुर्गी एक साल में 180 से 190 तक अंडे दे सकती है और इसका एक अंडा 10 से 12 रुपए में बिकता है। अगर आप 4 महीने भी इस नस्ल की मुर्गी का पालन करते हैं तो आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता।